भिलाई इस्पात संयंत्र एससी/ एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई द्वारा विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी पर पुनः बैठक दिनांक 07/08/2024 को सध्यां 6:30 बजे डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर भवन सेक्टर 06 आफिस कार्यालय में पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य की 09अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को बडे़ पैमाने पर मनाने हेतु पुनः बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र एससी /एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय विश्व आदिवासी दिवस को एसोसिएशन द्वारा 10 अगस्त 2024 दिन शनिवार को सध्यां 5:00 बजे डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर भवन सेक्टर 06 भिलाई एचसीएल कालोनी के पास भवन में मनाया जावेगा। कार्यक्रम में आदिवासी लोकनृत्य, रैलापाटा कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ साथ राज्य स्तरीय वक्ताओ के साथ एससी /एसटी वर्गों के जन प्रतिनिधि , सहित सामाजिक कार्यकर्ता के साथ प्रबुद्ध जन आमंत्रित अतिथि के रूप से उपस्थिति होगें।
इस ऐतिहासिक यादगार पर मुख्य अतिथि मान् महादेव कावरें कमिश्नर रायपुर छगं शासन, मान् श्री जी.आर. राणा पूर्व अध्यक्ष अनुसुचित जनजाति आयोग छगं,मान् बी.एल. ठाकुर आई एएस. सेवानिवृत्त पूर्व अध्यक्ष छगं लोक सेवा आयोग,विशेष अतिथि मान् संजय गजभिये मुख्य महाप्रबंधक यांत्रिकी भिलाई इस्पात संयंत्र , मान् सुनिल कुमार रामटेके सरक्षकं एससी एसटी इम्प एसोसिएशन व राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इंडिया एससी एसटी इम्प फैडरेशन, मान् लव कुमार रामटेके एडवोकेट बिलासपुर छगं, अतिथि मान् श्रीमती यशेशवरी ध्रुव प्रोफेसर गल्स् कालेज दुर्ग, मान् श्रीमती रामेश्वरी ठाकुर अध्यक्ष महिला प्रभाग जंगो लिंगों महिला आदिवासी समिति भिलाई, मान् श्री राम आशीष गौतम सरक्षकं सतं रविदास परिवार सघं भिलाई, मान् श्री लालजी राम ठाकुर सरक्षकं वेलफेयर कौसिल आफ गोंड समाज भिलाई, कार्यक्रम की अध्यक्षता मान् आनदं रामटेके अध्यक्ष भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई करेंगे।
बैठक में एसोसिएशन के सन्दर्भ वर्तमान में चल रहे सामाजिक व अन्य गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
बैठक में कार्यक्रम प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी के साथ प्रमुख तह भिलाई इस्पात संयंत्र एससी /एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों सहित प्रमुख अध्यक्ष आनदं रामटेके कार्यकारी अध्यक्ष दिनानाथं प्रसाद महासचिव सतोषं कुमार ठाकुर उपाध्यक्ष अरविंद रामटेके, किशोर कन्नौजे , सगठनं सचिव रामकेश,जोनल सचिव गोविन्द कन्नौजीया, एस. एल. डहरिया, कोषाध्यक्ष रामचंद्र बेहरा, कार्यकारी सदस्य , अनिल गजभिये, विष्णु कुमार ठाकुर प्रतिनिधि सदस्य नेत्र पाल सहित प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
विनित
भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई
🌺🌸🌷🌸🌸
एससी एसटी इम्प एसोसिएशन 10 अगस्त को मनायेगा विश्व आदिवासी दिवस
भिलाई इस्पात संयंत्र एससी/ एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई द्वारा विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी पर पुनः बैठक दिनांक 07/08/2024 को सध्यां 6:30 बजे डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर भवन सेक्टर 06 आफिस कार्यालय में पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य की 09अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को बडे़ पैमाने पर मनाने हेतु पुनः बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र एससी /एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय विश्व आदिवासी दिवस को एसोसिएशन द्वारा 10 अगस्त 2024 दिन शनिवार को सध्यां 5:00 बजे डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर भवन सेक्टर 06 भिलाई एचसीएल कालोनी के पास भवन में मनाया जावेगा। कार्यक्रम में आदिवासी लोकनृत्य, रैलापाटा कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ साथ राज्य स्तरीय वक्ताओ के साथ एससी /एसटी वर्गों के जन प्रतिनिधि , सहित सामाजिक कार्यकर्ता के साथ प्रबुद्ध जन आमंत्रित अतिथि के रूप से उपस्थिति होगें।
इस ऐतिहासिक यादगार पर मुख्य अतिथि मान् महादेव कावरें कमिश्नर रायपुर छगं शासन, मान् श्री जी.आर. राणा पूर्व अध्यक्ष अनुसुचित जनजाति आयोग छगं,मान् बी.एल. ठाकुर आई एएस. सेवानिवृत्त पूर्व अध्यक्ष छगं लोक सेवा आयोग,विशेष अतिथि मान् संजय गजभिये मुख्य महाप्रबंधक यांत्रिकी भिलाई इस्पात संयंत्र , मान् सुनिल कुमार रामटेके सरक्षकं एससी एसटी इम्प एसोसिएशन व राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इंडिया एससी एसटी इम्प फैडरेशन, मान् लव कुमार रामटेके एडवोकेट बिलासपुर छगं, अतिथि मान् श्रीमती यशेशवरी ध्रुव प्रोफेसर गल्स् कालेज दुर्ग, मान् श्रीमती रामेश्वरी ठाकुर अध्यक्ष महिला प्रभाग जंगो लिंगों महिला आदिवासी समिति भिलाई, मान् श्री राम आशीष गौतम सरक्षकं सतं रविदास परिवार सघं भिलाई, मान् श्री लालजी राम ठाकुर सरक्षकं वेलफेयर कौसिल आफ गोंड समाज भिलाई, कार्यक्रम की अध्यक्षता मान् आनदं रामटेके अध्यक्ष भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई करेंगे।
बैठक में एसोसिएशन के सन्दर्भ वर्तमान में चल रहे सामाजिक व अन्य गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
बैठक में कार्यक्रम प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी के साथ प्रमुख तह भिलाई इस्पात संयंत्र एससी /एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों सहित प्रमुख अध्यक्ष आनदं रामटेके कार्यकारी अध्यक्ष दिनानाथं प्रसाद महासचिव सतोषं कुमार ठाकुर उपाध्यक्ष अरविंद रामटेके, किशोर कन्नौजे , सगठनं सचिव रामकेश,जोनल सचिव गोविन्द कन्नौजीया, एस. एल. डहरिया, कोषाध्यक्ष रामचंद्र बेहरा, कार्यकारी सदस्य , अनिल गजभिये, विष्णु कुमार ठाकुर प्रतिनिधि सदस्य नेत्र पाल सहित प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
विनित
भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई
🌺🌸🌷🌸🌸
वेब वार्ता। 8 अगस्त।भिलाई इस्पात संयंत्र एससी/ एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई द्वारा विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी पर पुनः बैठक दिनांक 07/08/2024 को सध्यां 6:30 बजे डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर भवन सेक्टर 06 आफिस कार्यालय में पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य की 09अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को बडे़ पैमाने पर मनाने हेतु पुनः बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र एससी /एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय विश्व आदिवासी दिवस को एसोसिएशन द्वारा 10 अगस्त 2024 दिन शनिवार को सध्यां 5:00 बजे डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर भवन सेक्टर 06 भिलाई एचसीएल कालोनी के पास भवन में मनाया जावेगा। कार्यक्रम में आदिवासी लोकनृत्य, रैलापाटा कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ साथ राज्य स्तरीय वक्ताओ के साथ एससी /एसटी वर्गों के जन प्रतिनिधि , सहित सामाजिक कार्यकर्ता के साथ प्रबुद्ध जन आमंत्रित अतिथि के रूप से उपस्थिति होगें।
इस ऐतिहासिक यादगार पर मुख्य अतिथि मान् महादेव कावरें कमिश्नर रायपुर छगं शासन, मान् श्री जी.आर. राणा पूर्व अध्यक्ष अनुसुचित जनजाति आयोग छगं,मान् बी.एल. ठाकुर आई एएस. सेवानिवृत्त पूर्व अध्यक्ष छगं लोक सेवा आयोग,विशेष अतिथि मान् संजय गजभिये मुख्य महाप्रबंधक यांत्रिकी भिलाई इस्पात संयंत्र , मान् सुनिल कुमार रामटेके सरक्षकं एससी एसटी इम्प एसोसिएशन व राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इंडिया एससी एसटी इम्प फैडरेशन, मान् लव कुमार रामटेके एडवोकेट बिलासपुर छगं, अतिथि मान् श्रीमती यशेशवरी ध्रुव प्रोफेसर गल्स् कालेज दुर्ग, मान् श्रीमती रामेश्वरी ठाकुर अध्यक्ष महिला प्रभाग जंगो लिंगों महिला आदिवासी समिति भिलाई, मान् श्री राम आशीष गौतम सरक्षकं सतं रविदास परिवार सघं भिलाई, मान् श्री लालजी राम ठाकुर सरक्षकं वेलफेयर कौसिल आफ गोंड समाज भिलाई, कार्यक्रम की अध्यक्षता मान् आनदं रामटेके अध्यक्ष भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई करेंगे।
बैठक में एसोसिएशन के सन्दर्भ वर्तमान में चल रहे सामाजिक व अन्य गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
बैठक में कार्यक्रम प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी के साथ प्रमुख तह भिलाई इस्पात संयंत्र एससी /एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों सहित प्रमुख अध्यक्ष आनदं रामटेके कार्यकारी अध्यक्ष दिनानाथं प्रसाद महासचिव सतोषं कुमार ठाकुर उपाध्यक्ष अरविंद रामटेके, किशोर कन्नौजे , सगठनं सचिव रामकेश,जोनल सचिव गोविन्द कन्नौजीया, एस. एल. डहरिया, कोषाध्यक्ष रामचंद्र बेहरा, कार्यकारी सदस्य , अनिल गजभिये, विष्णु कुमार ठाकुर प्रतिनिधि सदस्य नेत्र पाल सहित प्रमुख रूप से उपस्थित थे।