वेब वार्ता। 5अगस्त।भिलाई इस्पात संयंत्र एससी/ एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई द्वारा दिनांक 03/08/2024 को सध्यां 6:30 बजे डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर भवन सेक्टर 06 आफिस कार्यालय में पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य की 09अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को बडे़ पैमाने पर मनाने हेतु पुनः बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र एससी /एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय विश्व आदिवासी दिवस को एसोसिएशन द्वारा 10 अगस्त 2024 दिन शनिवार को सध्यां 5:00 बजे डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर भवन सेक्टर 06 भिलाई एचसीएल कालोनी के पास भवन में मनाया जावेगा। कार्यक्रम में आदिवासी लोकनृत्य, रैलापाटा कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ साथ राज्य स्तरीय वक्ताओ के साथ एससी /एसटी वर्गों के जन प्रतिनिधि , सहित सामाजिक कार्यकर्ता के साथ प्रबुद्ध जन आमंत्रित अतिथि के रूप से उपस्थिति होगें।
बैठक में एसोसिएशन के सन्दर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई कि कहाँ गया कि कुछ लोगों के द्वारा अपनी वह वाही के साथ एससी /एसटी वर्गों में एसोसिएशन के सदर्भ में भ्रामक प्रचार किया जा रहा है, जिससे हमें सावधान रहने की आवश्यकता है। चूंकि एसोसिएशन सदर्भित मसला हाई कोर्ट बिलासपुर छगं द्वारा उप पजीयकं व पजीयकं सहित वादी को हा कोर्ट से नोटिस जारी हुए हैं।
बैठक में कार्यक्रम प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी के साथ प्रमुख तह भिलाई इस्पात संयंत्र एससी /एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों सहित प्रमुख अध्यक्ष आनदं रामटेके कार्यकारी अध्यक्ष दिनानाथं प्रसाद महासचिव सतोषं कुमार ठाकुर उपाध्यक्ष अरविंद रामटेके, किशोर कन्नौजे , सगठनं सचिव रामकेश,जोनल सचिव गोविन्द कन्नौजीया, एस. एल. डहरिया, कोषाध्यक्ष रामचंद्र बेहरा, कार्यकारी सदस्य , अनिल गजभिये, विष्णु कुमार ठाकुर प्रतिनिधि सदस्य नेत्र पाल सहित प्रमुख रूप से उपस्थित थे।