सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न
वेब वार्ता। 5अगस्त। भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई प क 1119 के तत्वावधान में बाबा साहेब डॉ अंबेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर 6 में दिनांक 04-08-2024 रविवार को हुए साप्ताहिक वंदना एवं वर्षावास के *सम्मान कार्यक्रम* में अतिथि माननीय राजेश गायकवाड़ सर जी सीजीएम के पद पर पदोन्नति होने पर एवं नागरत्ना गणवीर मैडम, प्राचार्य के पद पर पदोन्नति होने पर उन्हें पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिह्न देकर संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया। संचालन संस्था के उपाध्यक्ष विनोद वासनीक एवं आभार प्रदर्शन संस्था की अध्यक्ष सविता मेश्राम ने किया। इसमें काफी संख्या में अनुयायी उपस्थित थे। इस अवसर पर रमेश कुमार सोनवणे सर जी ने भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई प क 1119 को एक प्रोजेक्टर देने की घोषणा की, साथ ही अरूण वैद्य जी के स्मृति( पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में) में वैद्य परिवार की ओर से नगद 11,000/- रूपये का धम्म दान प्राप्त हुए।