बुद्ध जयंती मनाई गई

Spread the love

बुद्ध जयंती समारोह सम्पन्न
सम्पूर्ण विश्व में मानवता, शांति, समानता, स्वतंत्रता एवं भाईचारे का सन्देश देने वाले करुणा के सागर महाकारुणिक तथागत गौतम बुद्ध की 2568 वीं जयंती ( बुद्धि पूर्णिमा ) त्रिगुण वैशाख पूर्णिमा बुद्ध जयंती समारोह बौद्ध कल्याण समिति कोसानगर के द्वारा बुद्धभूमि परिसर कोसानगर भिलाई में सम्पन्न हुई । वैशाख पूर्णिमा के दिन तथागत् भगवान गौतम बुद्ध का जन्म, ज्ञान बुद्धत्व की प्राप्ति और महापरिनिर्वाण भी हुआ था , तीन गुणों से परिपूर्ण वैशाख पूर्णिमा को विश्वभर के बौद्ध अनुयायी इस खास दिन को शांति सद्भावना का संदेश देते हुए आयोजन करते हैं । बुध्दभूमि परिसर में तथागत बुद्ध की भव्य प्रतिमा के समक्ष भंते डॉ जीवक के सानिध्य में सुबह 9.30 बजे परित्राण पाठ कर वंदना की गई तथा खीर का वितरण किया गया । संध्या 7.00 बजे से भिलाई एवं दु्र्ग से विभिन्न रैलियां / केण्डल रैलियां कार्यक्रम स्थल बुध्दभूमि में पहुंचने लगी जिनका स्वागत बौद्ध कल्याण समिति द्वारा किया गया । मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 8.00 बजे पूज्य भंते डॉ जीवक एवं पूज्य भंते महेन्द्र जी के सानिध्य में आमंत्रित सभी अतिथियों ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया पश्चात् पूज्य भंते महेन्द्र जी की धम्मदेशना हुई । आमंत्रित अतिथि मुख्य वक्ता आद.पुष्पाताई बौद्ध अध्यक्ष बौद्ध महिला मैत्री संघ नागपुर , प्रमुख अतिथि आद.दिलीप वासनिकर जी आई.ए.एस. विभागीय जांच आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन, आद.संदीप निरंकारी जी पार्षद नगर पालिक निगम, आद.चन्द्रशेखर गवई जी पार्षद नगर पालिक निगम, आद.देवलाल वैद्य जी रिटा.जिला आबकारी अधिकारी, आद.सुशील गजभिये जी डायरेक्टर वित्त छत्तीसगढ़ शासन, आद.एस.पी.वैद्य अति.जिलाधिकारी, आद.बालेश्वर चौरे जी पूर्व अध्यक्ष बौद्ध कल्याण समिति,आद.डॉ.उदय धाबर्डे जी चेयरमेन बर्न यूनिट बीएसपी हास्पिटल सेक्टर 9, आद.मधुकर जांभुलकर जी मुख्य अभियंता विद्युत वितरण कंपनी, आद.सुरेन्द्र वैद्य जी प्रबंधक पंजाब एंड सिंध बैंक, आद.अशोक ढवले जी वरिष्ठ समाजसेवी, आद.नरेन्द्र खोब्रागडे जी पूर्व अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई, आद.संतोष भीमटे जी पूर्व महासचिव भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई, आद.सी.एल.महिश्वर जी रिटा.विक्रय कर अधिकारी, आद.अनिल साखरे जी अध्यक्ष तथागत समाज कल्याण समिति, आद.सत्यशीला मेश्राम मेडम समाज सेवी नारायणपुर, आद.डॉ.संजय वालवान्द्रे जी, आद.घनश्याम गणवीर जी वरिष्ठ समाजसेवी, आद.प्रज्ञा बौद्ध अध्यक्ष महिला सशक्तिकरण छत्तीसगढ़, आद.प्रज्ञा मेश्राम जी ए.एस.पी.,आद.डॉ.अरविन्द चौधरी जी समता सुरक्षा सेना, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष नरेन्द्र शेण्डे जी ने किया सभी सम्मानित अतिथि मंचासीन थे । आमंत्रित अतिथियों में आद.संदीप निरंकारी जी तथा आद.सुशील गजभिये जी ने कार्यक्रम को संबोधित किया मुख्य वक्ता नागपुर से आई आद.पुष्पा ताई बौद्ध जी ने बौद्ध धम्म आचरण एवं व्यवहार पर सारगर्भित संबोधन दिया , पश्चात् आद.सत्यशीला मेश्राम जी ने संक्षिप्त में संबोधित किया । मंच संचालन आद.नरेन्द्र खोब्रागडे जी ने किया, बुद्ध जयंती समारोह के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था आद.बालेश्वर चौरे जी एवं पेयजल की व्यवस्था आद.नीता रामटेके जी के द्वारा की गयी थी । कार्यक्रम के अंत में तथागत म्यूजिकल ग्रुप भिलाई के द्वारा बुद्ध एवं भीम गीतों की शानदार प्रस्तुति हुई । संस्था के सभी पदाधिकारी अध्यक्ष नरेन्द्र शेण्डे, उपाध्यक्ष रंजू खोब्रागडे, माया सुखदेवे, कोषाध्यक्ष प्रकाश मेश्राम, सचिव ज्ञानचंद टेंभुरकर, संयुक्त सचिव गौतम डोंगरे कार्यकारिणी सदस्य जयेंद्र चिचखेडे एवं प्रितेश पाटिल प्रमुख रूप से तथा काफी संख्या में उपासक उपासिकाऐं उपस्थित थे ।

सीजी वेब वार्ता। 25मई।*सम्पूर्ण विश्व में मानवता, शांति, समानता, स्वतंत्रता एवं भाईचारे का सन्देश देने वाले करुणा के सागर महाकारुणिक तथागत गौतम बुद्ध की 2568 वीं जयंती ( बुद्धि पूर्णिमा ) त्रिगुण वैशाख पूर्णिमा बुद्ध जयंती समारोह बौद्ध कल्याण समिति कोसानगर के द्वारा बुद्धभूमि परिसर कोसानगर भिलाई में सम्पन्न हुई । वैशाख पूर्णिमा के दिन तथागत् भगवान गौतम बुद्ध का जन्म, ज्ञान बुद्धत्व की प्राप्ति और महापरिनिर्वाण भी हुआ था , तीन गुणों से परिपूर्ण वैशाख पूर्णिमा को विश्वभर के बौद्ध अनुयायी इस खास दिन को शांति सद्भावना का संदेश देते हुए आयोजन करते हैं । बुध्दभूमि परिसर में तथागत बुद्ध की भव्य प्रतिमा के समक्ष भंते डॉ जीवक के सानिध्य में सुबह 9.30 बजे परित्राण पाठ कर वंदना की गई तथा खीर का वितरण किया गया । संध्या 7.00 बजे से भिलाई एवं दु्र्ग से विभिन्न रैलियां / केण्डल रैलियां कार्यक्रम स्थल बुध्दभूमि में पहुंचने लगी जिनका स्वागत बौद्ध कल्याण समिति द्वारा किया गया । मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 8.00 बजे पूज्य भंते डॉ जीवक एवं पूज्य भंते महेन्द्र जी के सानिध्य में आमंत्रित सभी अतिथियों ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया पश्चात् पूज्य भंते महेन्द्र जी की धम्मदेशना हुई । आमंत्रित अतिथि मुख्य वक्ता आद.पुष्पाताई बौद्ध अध्यक्ष बौद्ध महिला मैत्री संघ नागपुर , प्रमुख अतिथि आद.दिलीप वासनिकर जी आई.ए.एस. विभागीय जांच आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन, आद.संदीप निरंकारी जी पार्षद नगर पालिक निगम, आद.चन्द्रशेखर गवई जी पार्षद नगर पालिक निगम, आद.देवलाल वैद्य जी रिटा.जिला आबकारी अधिकारी, आद.सुशील गजभिये जी डायरेक्टर वित्त छत्तीसगढ़ शासन, आद.एस.पी.वैद्य अति.जिलाधिकारी, आद.बालेश्वर चौरे जी पूर्व अध्यक्ष बौद्ध कल्याण समिति,आद.डॉ.उदय धाबर्डे जी चेयरमेन बर्न यूनिट बीएसपी हास्पिटल सेक्टर 9, आद.मधुकर जांभुलकर जी मुख्य अभियंता विद्युत वितरण कंपनी, आद.सुरेन्द्र वैद्य जी प्रबंधक पंजाब एंड सिंध बैंक, आद.अशोक ढवले जी वरिष्ठ समाजसेवी, आद.नरेन्द्र खोब्रागडे जी पूर्व अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई, आद.संतोष भीमटे जी पूर्व महासचिव भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई, आद.सी.एल.महिश्वर जी रिटा.विक्रय कर अधिकारी, आद.अनिल साखरे जी अध्यक्ष तथागत समाज कल्याण समिति, आद.सत्यशीला मेश्राम मेडम समाज सेवी नारायणपुर, आद.डॉ.संजय वालवान्द्रे जी, आद.घनश्याम गणवीर जी वरिष्ठ समाजसेवी, आद.प्रज्ञा बौद्ध अध्यक्ष महिला सशक्तिकरण छत्तीसगढ़, आद.प्रज्ञा मेश्राम जी ए.एस.पी.,आद.डॉ.अरविन्द चौधरी जी समता सुरक्षा सेना, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष नरेन्द्र शेण्डे जी ने किया सभी सम्मानित अतिथि मंचासीन थे । आमंत्रित अतिथियों में आद.संदीप निरंकारी जी तथा आद.सुशील गजभिये जी ने कार्यक्रम को संबोधित किया मुख्य वक्ता नागपुर से आई आद.पुष्पा ताई बौद्ध जी ने बौद्ध धम्म आचरण एवं व्यवहार पर सारगर्भित संबोधन दिया , पश्चात् आद.सत्यशीला मेश्राम जी ने संक्षिप्त में संबोधित किया । मंच संचालन आद.नरेन्द्र खोब्रागडे जी ने किया, बुद्ध जयंती समारोह के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था आद.बालेश्वर चौरे जी एवं पेयजल की व्यवस्था आद.नीता रामटेके जी के द्वारा की गयी थी । कार्यक्रम के अंत में तथागत म्यूजिकल ग्रुप भिलाई के द्वारा बुद्ध एवं भीम गीतों की शानदार प्रस्तुति हुई । संस्था के सभी पदाधिकारी अध्यक्ष नरेन्द्र शेण्डे, उपाध्यक्ष रंजू खोब्रागडे, माया सुखदेवे, कोषाध्यक्ष प्रकाश मेश्राम, सचिव ज्ञानचंद टेंभुरकर, संयुक्त सचिव गौतम डोंगरे कार्यकारिणी सदस्य जयेंद्र चिचखेडे एवं प्रितेश पाटिल प्रमुख रूप से तथा काफी संख्या में उपासक उपासिकाऐं उपस्थित थे ।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *