सीजी वेब वार्ता। 25मई।विश्व वंदनीय तथागत सम्यक संबुद्ध त्रिगुणी वैशाख पूर्णिमा भगवान बुद्ध का जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
दि बुद्धिष्ट सोसायटी ऑफ इंडिया 3227/ एफ-982 बुद्ध विहार सेक्टर 6 भिलाई में विश्व वंदनीय तथागत भगवान गौतम बुद्ध का जन्मोत्सव त्रिगुणी पावन पर्व वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया सर्व प्रथम संस्था की अध्यक्षा वर्षा ताई बागडे व सभी सदस्यों उपासक उपासिकाओं ने तथागत भगवान बुद्ध के छायाचित्र के सामने द्वीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित किए डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी छायाचित्र के सामने पुष्प अर्पित कर सभी महामानव को पुष्प अर्पित कर जंयती उत्सव बौद्धाचार्य भौतिक जी द्वारा त्रिशरण पंचशील बुद्ध वंदना, धम्म वंदना,संघ वंदना परित्राण पाठ के साथ शुरुआत किया बौद्धाचार्य भौतिक जी ने अपनी धम्मदेशना में त्रिगुणी वैशाख पूर्णिमा पावन पर्व का बौद्धो के लिए कितना महत्व है बताया इस दिन बौद्ध उपासक उपासिकायें उपोसथ लेते है त्रिगुणी वैशाख पूर्णिमा के दिन सिद्धार्थ गौतम का जन्म लुंबिनी कपिलवस्तु नेपाल में हुआ वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध गया में भगवान को ज्ञान प्राप्त हुआ और सम्यक संबुद्ध हुए, वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान का महापरिनिर्वाण कुशीनगर उत्तरप्रदेश मे हुआ जयंती अवसर पर एम.एल.परिहार जी द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में 84 हजार धम्मपद का वितरण किया जा रहा जिसमें दि बुद्धिष्ट प्रचारक विंग की सदस्य जयश्री बौद्ध के माध्यम से बुद्ध विहार सेक्टर 6 व अन्य विहारों में बौद्ध उपासक उपासिकाओं को वितरित की गई अपेक्स बैंक के एम.डी.कमलनारायण कांडे जी ने बुक वितरण में सहयोग किया तत्पश्चात बुद्ध विहार सेक्टर 6 से शांतिपूर्वक कैंडल रैली निकालकर नगर भ्रमण किया गया कार्यक्रम के समापन पर फल ,खीर दान, भोजन की व्यवस्था की गई जयंती समारोह में संस्था के कार्यकारिणी सदस्य, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर 6 के सदस्य, उपासक उपासिकायें
अर्चना कांडे,उषा मेश्राम, कविता रंगारी, सुजाता चौहान,निलीमा रामटेके, कविता वानखेडे, सविता वासनिक, संगीता मोहड़, निर्मला गजभीये, जयश्री बौद्ध, शारदा मेश्राम, सविता मेश्राम,शालु दामले,पुनम ढोक,लता गाडगे ,अलका बौद्ध,शुभांगी गजभीये,अलका गजभीये, मिना नारनवरे ,कविता जांबुलकर,विजया जांबुलकर, रंजीता गजभीये,रता गजभीये, कविता चौरे,राजेश वंजारी, के.के.चौहान, यशवंत रामटेके, दिनेश कापडे, सुभाष गजभीये,अरुण वैद्य,रमन गजभीये, अमित गजभीये, जीवन सुर्यवंशी, कपिल तभाने, प्रभाकर राव जनबंधु,सत्यम गजभीये, राहुल चौरे, सुरेन्द्र गोंडाने,राजकुमार गजभीये, मुलचंद गडपायले,रवि गाडगे, कमलराज मेश्राम,भागवत बागडे,क्रिषणा बंसोडकर, उपासक उपासिकायें उपस्थित थे यह जानकारी दि बुद्धिष्ट सोसायटी ऑफ इंडिया बुद्ध विहार सेक्टर 6 भिलाई के महासचिव सुधेश कुमार रामटेके ने दी