सीजी वेब वार्ता ।तथागत समाज कल्याण समिति के सम्मानित सदस्यों परिवार जनों ने आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आस्था वृद्ध आश्रम सेक्टर 2 भिलाई में वृद्ध जनों को पूर्णिमा के अवसर पर चावल ,दाल आटा,चना सोयाबीन बड़ी एवं बुजुर्ग महिलाओं पुरुषो को कपड़ा दान स्वरूप प्रदान किया गया इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अनिल साखरे, महासचिव धनंजय मेश्राम कोषाध्यक्ष आनंद चौहान उपाध्यक्ष सुरेश श्याम कुंवर, सचिव अनिल गजभिए, श्यामराव ढोक,सिद्धार्थ बोरकर एतिश गड़पायले, गौतम ढोक विजय ढोक,सभी परिवार सहित उपस्थित थे। इस अवसर पर समिति के महासचिव श्री धनंजय मेश्राम की शादी की सालगिरह भी वृद्ध आश्रम में वृद्धोके समक्षा केक काटकर करमनाया गया। परिवार से नलिनी साखरे,कल्पना गजभिए ,आशा चौहान ,नम्रता मेश्राम, संतकला श्याम कुंवर, सीमा ढोक सभी की उपस्थिति थी