सूचना
सीजी वेबवार्ता।तथागत समाज कल्याण समिति के सभी सम्मानित सदस्यों को सूचना हो 23 मई बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर समिति के द्वारा आस्था वृद्ध आश्रम सेक्टर 2 में गरीब वृद्ध जनों को सुखा राशन दान स्वरूप प्रदान किया जाएगा । जिसमें चावल, दाल, चना,सोयाबीन बड़ी और नमक दान स्वरूप दिया जाएगा
समिति के सभी सदस्यों से निवेदन है कि अपने परिवार सहित 23 मई सुबह 10:00 बजे आस्था वृद्ध आश्रम सेक्टर 6, में अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करावे सभी साथी परिवार सहित सफेद वस्त्र धारण कर उपस्थित रहेंगे।
विनीत : तथागत समाज कल्याण समिति भिलाई ।