चिट्टा तस्करी मामले में सात आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

भिलाई 27 सितम्बर वेब वार्ता..दुर्ग जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए दुर्ग पुलिस ने चिट्टा बेचने वाले संगठित तस्कर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इस मामले में 7 और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
ज्ञातव्य हो कि इससे पहले इस मामले में 8 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस प्रकार, अब तक इस गिरोह के कुल 15 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

पुलिस के अनुसार, ये आरोपी संगठित तरीके से हेरोईन (चिट्टा) की खरीद और बिक्री करते थे। इस गिरोह की आपूर्ति श्रृंखला का संपर्क पंजाब राज्य से भी जुड़ा हुआ पाया गया है। आरोपी आपस में व्हाट्सएप कॉल और ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से लेन-देन करते थे।

दुर्ग के थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 460/2025 के तहत धारा 20 और 27, क27 एनडीपीएस एक्ट एवं 111(2) ख बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पतासाजी उनके सकुनत और भिलाई क्षेत्र में कर की गई, इस कार्रवाई में पुलिस ने 5 आरोपीगण के कब्जे से 5 मोबाइल फोन जब्त किए। मोबाइल फोन की जांच में पाया गया कि आरोपी नशा खरीदने और बेचने के दौरान इसे आपसी संचार और लेन-देन के लिए इस्तेमाल कर रहे थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम

हरीष कुमार सोनी, श्रमिक नगर छावनी प्रशांत मशीह, हाउसिंग बोर्ड, थाना जामुल सौरभ शर्मा, भिलाई नगर निहाल राय, सेक्टर 01 भिलाई, थाना भिलाई मटूट्टी अब्दुल ईरफान, हाउसिंग बोर्ड भिलाई, थाना जामुल पी. तुलसा राव, सेक्टर 01 भिलाई, थाना भिलाई भट्टी अब्दुल समीर, हाउसिंग बोर्ड भिलाई, थाना जामुल पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत और साक्ष्य मिलने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक रिमांड के लिए पेश किया जाएगा। मामले में थाना मोहन नगर पुलिस और एसीसीयू टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य सप्लाई चेन को ध्वस्त करना और नशा कारोबारियों की पकड़ बढ़ाना है। पुलिस लगातार ऐसे मामलों की जांच कर रही है और जिन अन्य व्यक्तियों की गिरोह से संलिप्ता पाई जाएगी, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
बता दें कि दुर्ग पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के कारोबारियों के विरुद्ध विशेष अभियान सख़्ती से चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस अभियान के तहत मोहन नगर थाना पुलिस और संबंधित टीम लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है नतीजन स्थानीय लोग इस कार्रवाई से बेहद संतुष्ट हैं।
उन्होंने पुलिस की तीव्र और सख्त कार्रवाई की सराहना की और कहा कि इससे नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन भविष्य में भी संगठित नशा गिरोहों पर कठोर कार्रवाई करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *