भिलाई 4 अक्टूबर वेब वार्ता..भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई प क 1119 के तत्वावधान में डा आम्बेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर 6 भिलाई में अशोक विजयादशमी एवं धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस समारोह 2 अक्टूबर 2025 को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शाम 6 बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अतिथि केे हस्ते द्वीप प्रजल्वित किया गया। कार्यक्रम में अतिथिगण बतौर मुख्य अतिथि एवं वक्ता मान. प्रोफेसर शैलेश जाधव जी, पं. रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर, विशिष्ट अतिथि आयुष्यमति समता गजभिये जी , प्रोफेसर शंकराचार्य कालेज भिलाई मान. प्रभाकर खोब्रागडे जी जीएम बीएसपी भिलाई, अध्यक्षता आयु. सविता मेश्राम जी, अध्यक्ष ने की । पूज्य भंतेजी एवं अतिथियों द्वारा द्वीप प्रजल्वित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तथागत भगवान बुद्ध, डा आम्बेडकर जी और संत, महापुरुषों के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किये और द्वीप जलाये। पूज्य भंतेजी शील रत्न और भंतेजी सुमेध के द्वारा सामुहिक वंदना की गई तथा भारत का संविधान की उद्देशिका पढी गई। अतिथियों का स्वागत, सत्कार किया गया। अतिथि वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में चक्रवर्ती सम्राट अशोक के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा किए गए कार्यो पर सारगर्भित जानकारी बतायी। साथ ही आज ही के दिन दीक्षा भूमि नागपुर में बाबासाहेब डॉ आम्बेडकर जी द्वारा बुद्ध धम्म की दीक्षा ली थी और पांच लाख अनुयायियों को बुद्ध धम्म की दीक्षा दी थी, उसके बारे में सविस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम में संस्थापक सदस्यों को इस संस्था के स्थापना 13 सितम्बर 1968 के प्रारंभिक योगदान के लिए उनको संस्था द्वारा उपस्थित अतिथियों के माध्यम से सम्मानित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से दिवंगत अर्जुन मंगल शेंडे अध्यक्ष के पुत्र डा शेंडे, दिवंगत केआर ठवरे महामंत्री के पुत्र आनंद ठवरे, दिवंगत टीआर वाघमारे मंत्री के पुत्र महेंद्र वाघमारे, दिवंगत एनसी गेडाम कोषाध्यक्ष के पत्नि उषा गेडाम, एफ एस निकोसे लेखापाल, दिवंगत जेटी पाटील सदस्य के पुत्र महेन्द्र पााटील, हरिश कोचे सदस्य, दिवंगत मधुकर चौहान सदस्य के पुत्र आनंद चौहान, दिवंगत जीआर महेशकर सदस्य के पुत्र श्रीमती महेशकर का सम्मान हुआ। संस्था में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भी सम्मनित किया गया , जिसमें भागवत बागडे, अशोक शामकुवर, प्रदीप सोममकुवर, रविन्द्र गाडगे, महेन्द्र रामटेके, हरिश्चन्द्र नंदागवली और कमलराज मेश्राम का सम्मान हुआ। रमा डोंगरे रिसाली, भिलाई की ओरसे भोजन दान के लिए योगदान दिया, उन्हें भी सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष विनोद वासनिक ने किया और संचालन महासचिव रामराव ढोक ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रबोधनकार ईंजिनियर पवन महाराज दवंडे, अमरावती ( महाराष्ट्र) की शानदार प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी, कार्यकारी सदस्य, सामान्य सदस्य, विभिन्न समितियों से आये सदस्यगण और गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित थे।
उक्त जानकारी संस्था के महासचिव रामराव ढोक ने दी।
