भिलाई 25सितम्बर वेब वार्ता.विगत दिनों भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई प क 1119, डा आम्बेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर 6 में पदाधिकारियों / कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि अशोक विजयादशमी 2 अक्टूबर 2025 को कार्यक्रम मनाया जाएगा। इस अवसर पर शाम 6 बजे के कार्यक्रम में अतिथि केे हस्ते द्वीप प्रजल्वित किया जाएगा। अतिथि वक्ताओं का स्वागत, सत्कार किया जाएगा और उनका उद्बोधन होगा। बतौर मुख्य अतिथि एवं वक्ता मान. प्रोफेसर शैलेश जाधव जी, पं. रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर,, विशिष्ट अतिथि आयुष्यमति समता गजभिये जी , प्रोफेसर शंकराचार्य कालेज भिलाई मान. प्रभाकर खोब्रागडे जी जीएम बीएसपी भिलाई, अध्यक्षता आयु. सविता मेश्राम जी, अध्यक्ष, आभार प्रदर्शन आयु. विनोद वासनीक, उपाध्यक्ष, संचालन रामराव ढोक महासचिव करेंगे । कार्यक्रम में संस्थापक सदस्यों को उनके संस्था के स्थापना 13 सितम्बर 1968 के प्रारंभिक योगदान के लिए संस्था द्वारा उपस्थित अतिथियों के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रबोधनकार ईंजिनियर पवन महाराज दवंडे, अमरावती ( महाराष्ट्र) की प्रस्तुति होगी। इस कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था रहेगी।
इस अवसर पर संस्था के सदस्यों , गणमान्य नागरिकों को कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की जाती है।
उक्त जानकारी संस्था के महासचिव रामराव ढोक ने दी।