महाबोधि महाविहार मुक्ति हेतु एक दिवसीय धरना

Spread the love

        भिलाई 7 मार्च वेब वार्ता। भिलाई- दुर्ग, चरोदा और कुम्हारी की समस्त बुद्ध विहार समितियों एवं समस्त धार्मिक / सामाजिक संगठनों के सदस्यों तथा गणमान्य लोगों ने बोधगया ( बिहार) में महाबोधि महाविहार मुक्ति के लिए चल रहे आंदोलन के समर्थन में 06 मार्च 2025 गुरूवार को एक दिन का धरना प्रदर्शन पुराने बस स्टैंड, दुर्ग में किया , रैली के माध्यम से कार्यालय कलेक्टर जाकर माननीय दुर्ग कलेक्टर महोदय जी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी, माननीय प्रधानमंत्री जी भारत शासन, बिहार प्रदेश के महामहिम राज्यपाल जी , माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। धरने पर विभिन्न बौद्ध समाज से आये हुए सभी प्रतिनिधियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी प्रमुख मांग महाबोधि महाविहार के लिए बनाया गया बीटी एक्ट 1949 को पूर्णतया समाप्त किया जाय और गैर बौद्धों ( सवर्णों) के अधिकार से मुक्त किया जाय तथा सम्पूर्ण अधिकार बौद्धों को सोपा जाय। साथ ही यह भी कहा कि जब तक हमारी मांग नही मानी जाती तब तक हमारा आंदोलन / संघर्ष चलता रहेगा। धरने की अध्यक्षता डॉ अरविन्द चौधरी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष समता सुरक्षा सेना छत्तीसगढ़ ने की,आभार प्रदर्शन अनिल जोग छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव, समता सुरक्षा सेना ने तथा संचालन रामराव ढोक महासचिव, भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई प क 1119

ने किया। पूज्य भंतेजी सप्पजनो और पूज्य भंतेजी उत्तमो मग्गो और उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने माननीय एसडीएम, कार्यालय कलेक्टर, दुर्ग को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर सविता बौद्ध, जयश्री बौद्ध, सुनिल रामटेके, संजय शेन्द्रे, सविता मेश्राम, अनिल साखरे, रविन्द्र गाडगे, कमलराज मेश्राम, प्रदीप सोमकुवर, ठानेन्द कामडे, कृष्णा बंसोडकर, अशोक शामकुवर, प्रियदर्शी बर्ड , यशवंत रामटेके, केशर बौद्ध, नितू डोंगरे, ज्योत्सना मेश्राम, शालू दामले, संघमित्रा सोमकुवर, पूनम ढोक, लीना वैद्य, आरती गडपायले, बबीता नागवंशी, वंदना बौद्ध, सुनिता सुखदेवे, बबलू चौरे, शैलेश भिमटे , शैलेश चहान्दे, विकास सापेकर, अजय शेंडे, सार्थक गजभिये, कौशिक पंचभाई, प्रमोद वासनिक, सरिता टेम्भुर्णे, रसिया सहारे, सचिता चौधरी, इंदु ढोक, मीना पटले, विशाखा खापर्डे, बबीता रोडगे, अनिता रामटेके, जीजा भगत, वैशाली मेश्राम, ललिता मून, वैशाली शेंडे, प्रमिला खापर्डे, लता गाडगे, अनिल गजभिये, सुभाष बंसोडकर, मूलचंद गडपायले, डीपी भोईर, अशोक नंदेश्वर, अजय गणवीर, सुभाषचंद्र मेश्राम, प्रनय रामटेके, चंद्रप्रभा खोब्रागडे,सिंधु रामटेके, देवानन्द कुम्भकार, बंटी चौरे, सचिन गवई , प्रज्ञा कांडे, निलीमा कानेकर, किशोर , संतोष नंदा, नितेश सोनटके, स्वप्निल बंसोड, विजय बोरकर, अजीत वैद्य, विजया बौद्ध और काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
उक्त जानकारी संस्था के महासचिव रामराव ढोक ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *