भिलाई 7 मार्च वेब वार्ता।अखिल भारतीय निर्धन निशक्त दिव्यांग युवक का व दिव्यांग कन्या का परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह आस्था बहुउद्देशीय कल्याण संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा अय्यप्पा मंदिर सेक्टर 2 भिलाई नगर में आयोजितआयोजित ज्ञात हो की आस्था बहुउद्देशीय कल्याण संस्थान द्वारा पिछले 20 सालों से निधन नियुक्त करने का विवाह हर साल कर जाता है इस वर्ष भी यह विवाह संपन्न कराया जाएगा परिचय सम्मेलन 23 मार्च को आस्था कार्यालय के सामने अय्यप्पा मंदिर सेक्टर 2 विनय नगर जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ में परिचय सम्मेलन सुबह 6:00 से लेकर शाम को 6:00 बजे तक किया जाएगा जोड़े तय होने पर यह विवाह 15 जून 2025 को अय्यप्पा मंदिर उसी स्थान पर सेक्टर 2 भिलाई नगर जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जाएगा इस साल केवल दिव्यांग जोड़ों का ही विवाह संपन्न किया जाएगा विवाह अखिल भारतीय स्तर पर किया जाएगा विवाह पूर्ण तरह निशुल्क किया जाएगा विवाह में वर्ग को अविवाहित होने का शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा विवाह में घरेलू सामान एवं जीवन उपयोगी सामान दानदाताओं के माध्यम से आस्था संस्थान द्वारा दिया जाएगा आस्था संस्थान द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए फेसबुक के व्हाट्सएप पर भेजा गया है योग्य होती अपना फॉर्म ऑनलाइन भर कर भेज सकते हैं अगर पहले से कोई जुड़ा बनता है दिव्यांग करने का पहले से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं संस्था में आकर ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं यह कार्यक्रम आस्था संस्था के संरक्षक मान्यवर विजय बघेल जी सांसद दुर्ग छत्तीसगढ़ के अध्यक्षता में संपन्न कराया जाएगा