भिलाई.3 नवंबर वेब वार्ता – भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लक्ष्मी मार्केट के आदर्श नगर में आज शाम चाकू से गोदकर एक युवक की कुछ लोगों ने हत्या कर दी। मृतक धीरज महानंद पर आरोपियों ने इतना वार किया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतक धीरज महानंद उर्फ टकला आदतन अपराधी था और हत्या के आरोप में बिलासपुर जेल में बंद था और कुछ दिनों पहले ही छूटा था।
बताया जाता है कि करीब 5 बजे मृतक धीरज महानंद ने एक युवक को कटर मारा था इसकी खबर सुपेला पुलिस को मिली थी और वह उसे तलाश कर ही रहे थे कि 1 घंटे के बाद पुलिस को यह सूचना मिली कि धीरज पर किसी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया है और जब तक सुपेला पुलिस अस्पताल पहुंची तब तक धीरज की जान जा चुकी थी।
इधर सुपेला पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम तत्काल आरोपियों की तलाश में जुट गई है वही थाना प्रभारी राजेंश मिश्रा, सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी, एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, ,फोरेसिंक अधिकारी मोहन पटेल घटना स्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज सहित घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस के अनुसार मृतक धीरज महानंद तालाब के पास कटर मारकर सीधे भाग कर यहां आया था और यहां आते ही उसकी किसी ने बदला लेने की नीयत से हत्या कर दी फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।