नेतानेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत को जोगी कांग्रेस ने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के समर्थन में सौपा पत्र।

Spread the love

रायपुर 25 अक्टूबर।वेब वार्ता।रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के समर्थन मे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे ) ने नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत को सौपा पत्र।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक रेणु जोगी एवं प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक अमित जोगी के इस पत्र में उल्लेख है कि रायपुर दक्षिण उपचुनाव मे साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने हमारी पार्टी श्री आकाश शर्मा को निःशर्त समर्थन करने की घोषणा करती है एवं क्षेत्र की मतदाताओं को उनका अमूल्य वोट देने की अपील करती है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने जोगी कांग्रेस के इस समर्थन पत्र को एआईसीसी प्रभारी विजय जांगिड़, जरिता लेफ्तलांग, संपथ कुमार को अवलोकन कराया और शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराने आग्रह किया।

डॉ महंत ने जोगी कांग्रेस के इस समर्थन का आभार जताया है, उन्होंने कहा कि, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव मे इससे हमारी ताकत और भी मजबूत होंगी। कांग्रेस पार्टी इस चुनाव मे जीत दर्ज़ कर इतिहास रचने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *