रायपुर दक्षिण उपचुनाव में जेसीसीजे का कांग्रेस को निःशर्त समर्थन : अमित जोगी

Spread the love

रायपुर ।24 अक्टूबर। वेब वार्ता ।रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनावों के संदर्भ में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने घोषणा की है कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए स्व. श्री अजीत जोगी जी द्वारा बनाई गयी छत्तीसगढ़ की एकमात्र मान्यता प्राप्त राजनैतिक पार्टी जेसीसीजे इस उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को निःशर्त समर्थन देगी। अमित जोगी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाये गए भारत के संविधान में धर्मनिरपेक्षता की बात की गयी है इसलिए उनकी पार्टी किसी भी दल को देश में साम्प्रदायिकता फैलाने के लिए समर्थन नहीं दे सकती। साथ ही पिछले 10 महीनों का भाजपा सरकार का कार्यकाल बेहद ही निराशाजनक रहा है इसलिए भी यह सरकार नैतिक रूप से जनता का विश्वास खो चुकी है।

अमित जोगी ने जेसीसीजे के सभी कार्यकर्ताओं से कांग्रेस प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा के लिए पूरे तन मन से प्रचार करने की अपील की।

https://www.facebook.com/100044277617351/posts/pfbid0ey1pwmA7XFAcTJKWPFgxQbuPvknGyhnYXaPU1UK4cQ7npv3HEeZufN18BEfa6sKql
https://www.instagram.com/p/DBgmSxyTi8H

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *