भिलाई।वेबवार्ता।17अगस्त।भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई प क 1119 के तत्वावधान में बाबासाहेब डॉ अंबेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर 6 स्वतंत्रता दिवस ( आजादी का उत्सव) 15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम बडे हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया। सबसे पहले भिक्षु संघ ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर और डॉ अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तीरंगा ध्वजारोहण संस्था की अध्यक्ष सविता मेश्राम ने सुबह 9 बजे किया। कार्यक्रम में वक्ता सविता मेश्राम, एससी गौरकर, राजेश गजभिये, नरेंद्र खोब्रागडे, विनायक चोरे, अजय गणवीर ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्ता को बताया और आजादी कैसे मिली इस पर प्रकाश डाला। इसमें भंते जी सप्पजनो ( अरूणाचल प्रदेश) और भंते जी जी उत्तमो मग्गो के उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन संस्था के महासचिव रामराव ढोक ने किया और आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष कृष्णा बंसोडकर ने किया। कार्यक्रम के अंत में तथागत म्युजिकल ग्रुप के अध्यक्ष अनिल साखरे , महासचिव धनंजय मेश्राम और कलाकार साथियों ने देशभक्ति गीतों पर आधारित प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अशोक शामकुवर, अशोक नंदश्वर, प्रदीप सोमकुवर, मूलचन्द गडपायले, भीमराव पाटील, नरेंद्र नारनवरे, विनायक चौरे, रविन्द्र गाडगे, सुरेश सोमकुवर, अनिल गजभिये, कमलराज मेश्राम, भागवत बागडे,मीना नारनवरे, कल्पना गजभिये, सुनिता सुखदेव, कुसम गजभिये,लगना वैद्य, प्रितेश पाटील, आईके रामटेके, वसंत नन्देश्वर, डीपी भोईर, ज्ञानचंद टेम्भुरकर, सुदेश रामटेके, जय श्री बौद्ध लता लवादे, लता गाडगे, जोत्सना मेश्राम, शालू दामले, पूनम ढोक, संगीता खोब्रागडे, और काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।