बी एस आई ने मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

Spread the love


भिलाई। वेब वार्ता। 17 अगस्त।दि बुद्धिष्ट सोसायटी ऑफ इंडिया बुद्ध विहार सेक्टर 6 भिलाई में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ हर्षौल्लास के साथ मनाई गई विशेष अतिथि दि बुद्धिष्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय ट्रस्टी आदरणीय एस.आर.कांडे जी ने सर्वप्रथम डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित द्विप प्रज्वलन कर सभी उपासक उपासिकायें द्वारा पुष्प अर्पण देश के सभी महामानव स्वतंत्रता के सभी बलिदानियों को नमन कर विशेष अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया राष्ट्रगान पश्चात अपने उद्बोधन में उन्होंने सभी को सामाजिक – राजनीतिक रुप से संगठित रहने और संविधान की सुरक्षा के लिए तत्पर रहने को कहा एस.टी.एस.सी. एम्प्लॉय के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय सुनिल रामटेके जी ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई दी और 21 तारीख के आंदोलन के लिए सभी को तैयार रहने कहा दि बुद्धिष्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव आदरणीय राजेश वंजारी जी ने विहार निर्माण मे सहयोग के लिए सभी को प्रेरित किया और सभी को बधाई मंगलकामनाएं दी बुद्ध विहार की महिला सचिव आयु. सुजाता चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज का महत्व बताया और आयु.निलीमा रामटेके ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई मंगलकामनाएं दी समारोह में कविता रंगारी, नि‌र्मला गजभिए , जयश्री बौद्ध , कल्पना गजभिए ,सुनिता मेश्राम , कविता चौरे, अलका तभाने,शुभांगी गजभिए ,रता गजभिए , ,के.के.चौहान, यशवंत रामटेके, अरुण वैद्य,दिनेश कापडे, अमित गजभिए,योगेश सहारे,अनिल गजभिए, अनिल साखरे,उमराव मेश्राम, युवराज गजभिए, महेंद्र वाघमारे, अशोक खोबरागड़े,उपासक उपासिकायें उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सुधेश कुमार रामटेके – महासचिव ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *