अक्षय पात्र फाउंडेशन को मिली डिलीवरी वाहन

Spread the love

भिलाई,15 अगस्त वेब वार्ता।,- बाल पोषण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए एनएसपीसीएल ने अक्षय पात्र फाऊंडेशन भिलाई को दो नए डिलीवरी वाहन प्रदान किए हैं। यह वाहन भिलाई के सरकारी स्कूलों में बच्चों को गर्म एवं पौष्टिक दोपहर का भोजन पहुंचाने की सुविधा प्रदान करेंगे।वाहन सौंपने का समारोह, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह पर एनएसपीसीएल भिलाई टाउनशिप में आयोजित किया गया। एनएसपीसीएल के व्यापार प्रमुख अध्यक्ष श्री सोमनाथ चट्टोपाध्याय जी ने दोनों वाहनों की चाभियां अक्षय पात्र फाउंडेशन भिलाई के अध्यक्ष स्वामी श्री व्योमपाद दास जी को भेंट की।उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में जी. एम. श्री आलोक सिंह, ए. जी. एम श्री कमल कांत, मानव संसाधन के प्रमुख श्री परिमल सिन्हा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व प्रमुख श्री सरफराज आलम एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

श्री परिमल सिन्हा जी ने बताया कि एनएसपीसीएल की सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्य में अग्रणी भूमिका रही है। इन वाहनों के द्वारा छात्रों को गर्म एवं पौष्टिक भोजन मिलेगा जिससे कि बाल पोषण में विकास होगा एवं एनीमिया, सिकल सेल जैसी बीमारियों को दूर करने में सहायता मिलेगी। एनएसपीसीएल बाल पोषण एवं शिक्षा के विकास के लिए ऐसी अन्य योजनाओं पर भी कार्यरत है।अक्षय पात्र फाऊंडेशन एक लाभ निरपेक्ष संगठन है जो भारत में कक्षाओं में भूख और कुपोषण को समाप्त करने के लिए प्रयासरत है। अक्षय पात्र फाऊंडेशन आज मध्याह्न भोजन कार्यक्रम चलाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा लाभ निरपेक्ष संस्थान बन गया है जो कि प्रतिदिन 22 लाख से भी अधिक बच्चों को गर्म एवं पौष्टिक भोजन प्रदान करता है। इसकी आधुनिक रसोईघर अध्ययन का विषय बन गई है और दुनिया भर से उत्सुक लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *