फाइट द बाइट के तहत हुई कार्यशाला

Spread the love

भिलाई। वेब वार्ता। 14अगस्त।फाईट द बाईट के तहत् भिलाई-चरौदा निगम में हुआ कार्यशाला का आयोजन। जिला मलेरिया अधिकारी डा सीबीएस बंजारे ने दी निगम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को ट्रेनिंगभिलाई नगर 14 अगस्त नगर गर पालिक निगम भिलाई-चरोदा में जिला मलेरिया अधिकारी डा सीबीएस बंजारे द्वारा अपनी टीम के साथ उपस्थिति देकर सफाई विभाग के कर्मचारियों को मच्छर उन्मूलन के संबध में ट्रेनिंग दी गयी।उल्लेखनीय है कि फाईट-द-बाईट अभियान मूल रूप से लोगो को मच्छरों द्वारा कांटे जाने से बचने और मच्छरों से जनित बीमारियों के संचरण के जोखिम को कम करने चलाया जा रहा है। इस संबंध में निगम कमिश्नर डी.एस. राजपूत की उपस्थिति में जिला मलेरिया अधिकारी डा सीबीएस बंजारे द्वारा भिलाई-चरौदा निगम के स्वास्थ्य कर्मचारियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जिसमें मच्छरों के पनपने वाले स्थान और स्थिति का ना बनने देना, आवश्यक दवा के छिड़काव का तरीका, मेडिसीन स्प्रे मेथड के साथ अन्य आवश्यक जानकारियाँ शामिल है।यह गौरतलब है कि कूलरो में पानी का लंबे समय तक बदला ना जाना, टायरों में जमा पानी, सड़क के किनारे जमा दूषित जल तथा घर के आंगन में बर्तन धोने वाले स्थान के साथ बाड़ी और झाड़ियों में मच्छरों के अधिकाधिक पनपने की संभावना रहती है। ऐसे में इन चिन्हित स्थानों पर नियमित रूप से सफाई किया जाना बचाव का एक कारगर तरीका है।डा सीबीएस बंजारे जिला मलेरिया अधिकारी दुर्ग ने जानकारी देकर बताया कि मानव रक्त से मादा मच्छर द्वारा स्वयं को पोषित कर अपनी संख्या में वृद्धि की जाती है। इस कारण मच्छर के लार्वा को नष्ट करना आवश्यक है। जिसके लिए मच्छरों की बढ़ोत्तरी के चक्रीय क्रम को समाप्त करने का प्रयास किया जाना आवश्यक है।इस दौरान निगम के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चन्द्राकर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई-03 से स्वास्थ्य सुपरवाईजर सैय्यद असलम, स्वच्छता निरीक्षक बीनू वर्मा, सफाई दरोगा कौशल तिवारी, सफाई दरोगा गजानंद धीवर, सफाई दरोगा हरीशचन्द्र जोशी सहित निगम के सफाई विभाग के समस्त कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। https://twareetsamacharbhilai.com/%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%88%e0%a4%9f-%e0%a4%a6-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%88%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%8d-%e0%a4%ad%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%9a/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *