स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर सभी ने लगाई दौड़

Spread the love

दुर्ग 14 अगस्त वेब वार्ता/ जिला खेल एंव युवा कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा आज प्रातः 8.00 बजे से स्वतंत्रता दौड़ आयोजित की गई। स्वतंत्रता दौड़ को रविशंकर स्टेशियम दुर्ग के मुख्य गेट से दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव और दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चन्द्राकर ने हरी झंडी दिखाई। स्वतंत्रता दौड़ में महापौर श्री धीरज़ बाकलीवाल, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, आईएएस श्री एम भार्गव (भा.प्र.से. प्रशि.), आयुक्त नगर निगम दुर्ग श्री लोकेश चन्द्राकर, आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई श्री देवेश कुमार ध्रुव, जिला पंचायत सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, एस.डी.एम श्री हरवंश मिरी, संयुक्त कलेक्टर श्री मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम ध्रुव, सयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग श्री आर.एल. ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द मिश्रा, जिला सेनानी श्री नागेन्द्र कुमार सिग, महिला बाल विकास अधिकारी श्री अजय शर्मा, जिला व्यापार उद्योग अधिकारी श्री ए. एक्का भी शामिल हुए।
स्वतंत्रता दौड़ रविशंकर स्टेडियम के मुख्य गेट से आरम्भ होकर आदर्श कन्या शाला, गांधी चौक, पटेल चौक, पुराना दुर्ग थाना इंदिरा मार्केट, फरिश्ता कॉम्पलेक्स चौक, पचरीपारा, नया बस स्टैंड रोड होकर चर्च रोड़ से होते हुए पुनः रविशंकर स्टेडियम पहुँचकर समाप्त हुई। दौड़ में लगभग 750 बालक/बालिकाएं, व्यायाम निर्देशक, एन. सी. सी. छात्र, प्रशिक्षक, खेल संघ के पदाधिकारी/राष्ट्रीय/राज्य स्तर के खिलाड़ियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के सभी अधिकारी सम्मिलित हुए। विभाग की ओर से अतिथियों एंव प्रतिभागियों को टी शर्ट एवं टोपी वितरित की गई। नाश्ता एंव पेयजल की व्यवस्था की गई। दौड़ के मार्ग में यातायात पुलिस द्वारा सुचारु यातायात व्यवस्था एवं नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा पेयजल व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सक एंव एम्बुलेंस व्यवस्था की गई। शिक्षा विभाग द्वारा व्यायाम शिक्षकों की सेवाएं उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्रीमति कल्पना स्वामी सहायक संयालक (क्रीडा), तनवीर अकिल सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी दुर्ग, श्री मुकेश श्रीवास्तव, श्री ईश्वरी देशमुख, श्री भरत ताम्रकार, सुजित यादव, पोखन साहु एवं बालक दास डहरें ने विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप भुवाल, नरोत्तम साहु एवं श्री विलियम लकड़ा सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *