सीजी वेब वार्ता 12जून।बलौदाबाजार जिले के नए एसपी विजय अग्रवाल ने आज़ बुधवार को अपना नया पदभार संभाल लिया है, ज्ञातव्य हो कि बलौदाबाजार हिंसा के बाद सरकार देर रात एसएसपी सदानंद को हटाकर विजय अग्रवाल को नया एसपी अपॉइंट किया था। सरकार का निर्देश था कि अविलम्ब बलौदाबाजार पहुंच हालत को सम्हालें।
अम्बिकापुर के पुलिस अधीक्षक रहे विजय अग्रवाल अंबिकापुर से रवाना होने से पूर्व सुबह अंबिकापुर के प्रसिद्ध महामाया मंदिर में जाकर मत्था टेका और महामाया माई का आशीर्वाद लिया।
ज्ञातव्य हो कि बलौदा बाजार में हुई तोड़फोड़ एवं हिंसा में कलेक्टर ऑफिस एवं एसपी ऑफिस खाक हो गया है। इन वजहों से नए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बलौदाबाजार सीएसपी ऑफिस में अपना कार्यभार ग्रहण किया।
ज्वाइन करने के बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने अफसरों से दो टूक कहा कि क़ानून व्यवस्था मैं ढिलाई बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि तोड़फोड़ और हिंसा की घटना में लिप्त लोगों की पहचान की जाए साथ ही इसमें विशेष ध्यान दिया जाए की कोई भी निर्दोष व्यक्ति परेशान न हो। ज्ञातव्य हो कि बलौदाबाजार में हुई हिंसा मामले में कल मंगलवार की रात सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को हटा दिया था।