रुद्र कुमार अपनी गिरफ्तारी देने पहुंचे एसपी कार्यालय

Spread the love

सीजी वेब वार्ता रायपुर 12 जून बलौदाबाजार हिंसा के कारकों में अपना नाम एफआईआर में शामिल होने के बाद पूर्व मंत्री रूद्र गुरू बुधवार दोपहर 1 बजे गिरफ्तारी देने एसएसपी आफिस पहुंचे। उस वक्त एसएसपी संतोष सिंह दफ्तर में नहीं थे। इस पर रूद्र ,एक कुर्सी पर बैठ गए। वे अपनी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं । उनका कहना है कि मुझ पर समाज को उकसाने का आरोप और एफआईआर की गई है । उसके मुताबिक मैं गिरफ्तारी देने आया हूं। पुलिस गिरफ्तार करे।

एसएसपी की अनुपस्थिति में वहां मौजूद मातहत अफसरों ने कहा कि गिरफ्तारी यहां नहीं होती,वे चाहे तो किसी थाने या घटनास्थल बलौदाबाजार जाकर गिरफ्तारी दे सकते हैं। इस पर रूद्र गुरू ने कहा कि मैं तो आ गया हूं गिरफ्तारी देने, वो ले जाए। पीसीसी चीफ दीपक बैज के द्वारा गठित जांच दल में पहले नाम शामिल कर फिर हटाए जाने पर रूद्र ने कहा कि यह पार्टी का मामला है। और मैं समाज का नेता हूं। मैने कोई उकसाऊ भाषण नहीं दिया था। बहरहाल दोपहर बाद तक वे वहीं बैठे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *