भिलाई 15 सितम्बर वेब वार्ता.वरिष्ठ समाज सेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं सेवक श्री प्रवीण सिंह जी की मां स्व.श्रीमती लालमोती देवी सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी की मिलनसार और तेजतर्रार नेत्री एवं भिलाई नगर निगम की लोकप्रिय पूर्व पार्षद श्रीमती रश्मी सिंह जी की सासू मां के आकस्मिक निधन पर शोकसभा एवं शांतिभोज कार्यक्रम का आयोजन महाराणा प्रताप भवन सेक्टर 7 भिलाई नगर दुर्ग (छ ग) में आयोजित कार्यक्रम में सेल भिलाई इस्पात संयंत्र अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति नि:शक्त महिला एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एसोसिएशन के चेयरमैन आर डी कोरी, डॉ. पन्नालाल मैरिसा, श्री बलदाऊ प्रसाद चंद्राकर, श्री हरीश कोसरे, श्री अविनाश राणे, अभिषेक जोशी, श्री केशव कुमार निषाद, श्रीराम इत्यादि ने पहुंचकर परिवारजनो में पुत्र श्री प्रवीण सिंह, पूर्व पार्षद श्रीमती रश्मी सिंह जी से मिलकर गहरा दुःख व्यक्त किया है। और फोटो चित्र की पूजा अर्चना कर नम आंखों से पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रंद्धाजलि अर्पित किए। आर डी कोरी ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और परिवारजनों को इतना बड़ा दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने प्रार्थना किए है।
