अम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर-6 में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन

Spread the love

भिलाई 14 अगस्त वेब वार्ता.भिलाई इस्पात संयंत्र, एससी/एसटी, एम्पलइज एसोसिएशन, भिलाई पं.क्र 6976 के अध्यक्ष श्री कोमल प्रसाद की अध्यक्षता में डॉ. अम्बेडकर प्रेरणा स्थल, सेक्टर-6 में दिनांक 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
सुबह डॉ अम्बेडकर प्रेरणा स्थल, सेक्टर-6 में एसोसिएशन के तत्वावधान में ध्वजारोहण किया जायेगा तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक श्री संदीप माथुर के मुख्य आतिथ्य में संध्या 06.30 बजे से ‘तथागत म्यूजिकल ग्रुप’ के द्वारा “एक शाम शहीदों के नाम” का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर श्री उत्पल दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं), श्री उदय धावर्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी (एम & एच एस), श्री त्रिभुवन बैठा, मुख्य महाप्रबंधक ( एसएमएस-3),श्री नरेंद्र बंछोर ( अध्यक्ष – ऑफिसर एसोसिएशन), श्री प्रभाकर खोब्रागढ़े (अध्यक्ष – ए ई एफ ), श्री कमल टंडन, महाप्रबंधक, श्री एस बी रामटेके, उप महाप्रबंधक, श्री श्यामलाल नेगी, सहायक महाप्रबंधक और कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे बीएसपी, एससी /एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कोमल प्रसाद l

भिलाई इस्पात संयंत्र, एससी/एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन, अनुरोध करता है कि भिलाई, दुर्ग में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उत्थान हेतु कार्यरत समस्त सामाजिक संस्थाओ, महिला समितियों को स्वतंत्रता दिवस के महान अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित करते हुए आहवान करते हैं कि हम सब मिलकर स्वतंत्रता के लिये अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को नमन करें एवं उन्हें श्रद्धांजली अर्पित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *