हेरिटेग फेस्ट की प्रतियोगिता

Spread the love


भिलाई 13 अगस्त वेब वार्ता.हरे कृष्ण मूवमेंट भिलाई, सेक्टर 6 में चल रहे हेरिटेज फेस्ट का आज चौथा दिन है, यह फेस्ट 16 अगस्त 2025 तक चलेगा। सुबह सबसे पहले छोटे बच्चों द्वारा कविता पाठ की प्रतियोगिता हुई और इसकी निर्णायक जूही व्यास मैम और शम्पा सक्सेना मैम थीं।
दोपहर में शास्त्रीय नृत्य, वोकल म्यूजिक हिंदुस्तानी और वाद्य संगीत की प्रतियोगिताएं हुईं। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक गण के रूप में भिलाई के प्रतिष्ठित कलाकार दीपेंद्र हलदार सर, ज्योति शर्मा मैम और अजीत बैनर्जी सर उपस्थित थे । डीपीएस राजनांदगांव, डीपीएस भिलाई, डीपीएस दुर्ग, कृष्णा पब्लिक स्कूल, मैत्री विद्यानिकेतन, नालंदा पब्लिक स्कूल, श्री शंकर विद्यालय आदि प्रतिष्ठित स्कूलों के लगभग 100 छात्र – छात्राओं ने मंच पर अपनी अति सुंदर प्रस्तुतियां प्रदर्शित की। सभी विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों से मंदिर का वातावरण अलौकिक हो गया। कल के कार्यक्रमों में कथा वाचन, शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम , सेमि क्लासिकल डांस और रंगोली शामिल हैं। स्पॉट पंजीकरण भी उपलब्ध है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *