चंद घंटो में ही भिलाई पुलिस ने हत्यारे युवक को किया गिरफ्तार।

Spread the love

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

भिलाई 10 अगस्त वेब वार्ता..भिलाई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कल बीते दिनांक 9.08.2025 के रात्रि 11ः30 बजे प्रार्थी का छोटा भाई अभियुक्त शरद कुमार ठाकुर और मंझला भाई आपस मे गाली गलौज कर झगडा हो रहे थे। रात करीबन 11ः30 बजे मारपीट होने की आवाज सुन कर प्रार्थी जाकर देखा तो प्रार्थी का छोटा भाई शरद कुमार ठाकुर घर मे रखे लकडी फाडने के टंगिया से प्रार्थी के मंझला भाई डामन सिंह ठाकुर के गर्दन मे मार रहा था टंगिया से मारते देखकर प्रार्थी बीच बचाव करने गया तब भी प्रार्थी के सामने गले मे टंगिया से मारा। जिससे मृतक के गर्दन से खून निकलने लगा बीच बचाव करते समय अभियुक्त शरद कुमार ठाकुर प्रार्थी को भी टंगिया से मारा जिससे प्रार्थी के पीठ और गाल मे चोट लगा है। मृतक डामन सिंह ठाकुर के गर्दन मे टंगिया से लगे चोट के कारण अचेत हो गया था उसे उठा कर पानी पिलाया फिर वह सो गया। सुबह सालिक राम देवांगन प्रार्थी के घर आया तब उसे प्रार्थी घटना के बारे मे बताया सालिक राम देवांगन 108 को फोन कर के बुलाया। 108 एम्बुलेंस आने पर प्रार्थी और उस की मौसी मां संतोषी मिलकर मृतक डामन सिंह ठाकुर को ईलाज कराने के लिये शासकीय अस्पताल सुपेला लेकर गये सुपेला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दुर्ग अस्पताल ले जाने के लिये रिफर करने पर दुर्ग अस्पताल लेकर जाते समय रास्ते में मुर्तजरर डामन ठाकुर के गर्दन में आई चोट के कारण मृत्यु हो गई। प्रार्थी की सूचना पर मर्ग कायम कर हत्या का अपराध घटित होना पाये जाने से उपरोक्त अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज के विवेचना टीम के द्वारा त्वरिक कार्यवाही करते हुये आरोपी शरद कुमार ठाकुर को गिर0 कर न्यायिक रिमांड लिया गया है।अप.क्रं. 309/2025 धारा 103(1) बीएनएस0
नाम आरोपी:- शरद कुमार ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी डबरापारा दक्षिण रेल्वे पटरी के किनारे भिलाई 03 थाना पुरानी भिलाई दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *