भिलाई 9 अगस्त वेब वार्ता. भिलाई इस्पात संयंत्र, एससी/एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर प्रेरणा स्थल, सेक्टर-6, भिलाई में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथिः के. आर. शाह जी संपादक : , वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता,अध्यक्षता कोमल प्रसाद, ,अध्यक्ष- बी.एस.पी., एससी/एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन, भिलाई,
विशेष अतिथिगणः दिनेश नेताम, कार्यपालन अधिकारी, नगर पालिक निगम, दुर्ग, धनेश्वर सिंह धुर्वे, जिलाध्यक्ष, छ.ग. अनु. जनजाति शास. सेवक विकास संघ, दुर्ग , डॉ. कृपाराम ठाकुर, आयुष चिकित्सा अधिकारी मान. पी.आर. उइके, पूर्व अध्यक्ष, गोंडवाना संघ, भिलाई . श्रीमती चन्द्रकला तारम, प्रखर प्रवक्ता एवं मातृ शक्ति संगठन . श्रीमती अश्लेष मरावी, अध्यक्षा, मातृ शक्ति संगठन,मान. श्रीमती ईश्वरी नेताम, पार्षद, वार्ड क्र.-58, सेक्टर-4, भिलाई के गरिमामय उपस्थिति में विश्व आदिवासी दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा।आयोजक गणों ने आग्रह किया है कि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आप सपरिवार सादर आमंत्रित है।
कार्यक्रम:दिनांक 09.08.2025, दिन शनिवार समयः सुबह 10.00 बजे से स्थानः डॉ. अम्बेडकर प्रेरणा स्थल, सेक्टर-6, भिलाई आयोजित है।भिलाई इस्पात संयंत्र, एससी/एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन, भिलाई (पंजी. क्र.: 6976) ने सदस्यों को अपने साथ अपने परिवार सहित शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है
उक्त जानकारी एसोसिशन के महासचिव विजय रात्रे ने दी।
