भिलाई 25जुलाई वेब वार्ता. दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से मिले निर्देशों के तहत जिले के विभिन्न थानों/पुलिस चौकियों में बीते 1/07/2025 से शुरू एवं 31.7.2025 तक गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अब तक की अवधि में कुल 108 गुम बालक बालिकाओं को दस्तयाब किया गया है।
गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु बड़े थानों से 02-02 टीम एवं छोटे थानों से 01-01 टीम बनाकर पता साजी हेतु छत्तीसगढ़ राज्य एवं राज्य के बाहर आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, हैदराबाद, उड़ीसा, महाराष्ट्र, पुणे, तमिलनाडु, चेन्नई, राजस्थान, दिल्ली एवं अन्य जगहों पर पुलिस टीम भेजा गया था।
अभियान अवधि में अब तक कुल गुमशुदा का लगभग 30% गुम बालक बालिका को दस्तयाब किया जा चुका है वहीं वर्तमान में 07 पुलिस टीम दीगर राज्य में गुमशुदा की पतासाजी में लगी हुई है।
भविष्य में और भी गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी की संभावना है। दस्तयाबी के अनुपात में दुर्ग जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है वहीं बिलासपुर पहले स्थान पर है।