भिलाई 21 अप्रैल वेब वार्ता,तथागत महिला समिति भिलाई *के तत्वावधान में भिलाई के करीब 24 महिला का दल अध्यक्ष *आयुष्मति कल्पना गजभिए जी* *के नेतृत्व में महिला समिति की टीम ने सत्यलोक केन्द्र कैसदा (सिमगा)में संचालित धम्मघोष दीपक छात्रावास के बच्चों के लिए भोजन सामग्री जिसमें 60 किलो अच्छा चावल, 30 किलो आटा, एक टीन तेल, दाल 15 किलो व अन्य सामान दान किया, साथ ही सबने सर्व प्रथम बुद्ध वंदना की व *धम्मचारी अमृतरत्न जी* व्दारा सत्यलोक केन्द्र की जानकारी के साथ बोधिसत्व डाक्टर बाबा साहब आंबेडकर जयंती माह पर उन्हें दो कहानियों के माध्यम से बाबा साहब आंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर अध्यक्ष आयुष्मति कल्पना गजभिए जी व सभी महिलाओं ने मिलकर 5200/- दान दिया। इस दान कार्यक्रम के पूर्व कल्पना गजभिए ने महिला समिति गठित होने के उद्देश् बताया कि महिलाओं का सामाजिक आर्थिक विकास हेतु समिति का गठन किया गया है । सुनंदा गजभिए एवं मीना नारनवरे ने भी अपना संबोधन किया अपने संबोधन में बौद्ध धर्म में दान के पुण्य कार्य से संबंधित जानकारी दी । महिला समिति ने छात्रावास का भ्रमण किया । लाइब्रेरी एवं बुद्ध धर्म से संबंधित स्थापित वस्तुओं की जानकारी ली ।
अंत में महिला समिति के सभी सदस्यों ने छात्रावास के बच्चों के साथ भोजन किया।
भोजन सामग्री दान देने के इस कार्यक्रम में उपस्थित जनों में करुणा सहारे, सीमा धोक, रीना मडामें ,तृषाली फुलझलें, आशा चौहान, वंदना गढ़पायलें ,प्रिया खोबरागड़े, नम्रता मेश्राम ,मीना नारनवरे,सुनंदा गजभिए, रंजन घोडके सविता इंदुरकर ,इंदु ऊके ,प्रतिभा मंडपे, संतकला श्याम कुवर, हंसा खोबरागड़े,नलिनी चौहान सुनीता मेश्राम ,सुनीता प्रकाश मेश्राम, माधुरी बौद्ध, धन्य खोबरागड़े, श्रेया खोबरागड़े यश फूलझेले उपस्थित थे
