फिल्म मंगलसूत्र का मुहूर्त हुआ

Spread the love

भिलाई 16 अप्रैल वेब वार्ता छॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक विकास चंद्रवंशी द्वारा निर्देशित एवं गणेश गुप्ता द्वारा निर्मित और ओम शांति श्री सिद्धिविनायक फिल्म प्रोडक्शन के बेनर तले बनने वाली छत्तीसगढी महिला प्रधान पारिवारिक फिल्ममंगलसूत्र का मुहुर्त पूरे विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ कबीरधाम केभोरमदेव मंदिर परिसर में अंबेडकर जयंती के दिन किया गया। इस मुहुर्तकार्यक्रम में फिल्म के हिरो, करण खान, कबीर मानिकपुरी,हिरोईन कंचनविश्वकर्मा, सान्या कम्बोज के साथ ही शमशीर सिवानी, प्रदीप मानिकपुरीप्रोड्यूसर गणेश गुप्ता, निर्देशक विकास चन्द्रवंशी सहित इस फिल्म के
लगभग सभी कलाकारों के साथ ही इससे जुडे सभी लोग उपस्थित हुए।
इस दौरान फिल्म के निर्देशक विकास चंद्रवंशी और निर्माता गणेश गुप्ता ने
संयुक्त रूप से हमारे संवाददाता से बताया कि यह एक शुद्ध पारिवारिक एवंमहिला प्रधान फिल्म है जिसक कहानी एकदम अलग है, ऐसी फिल्म अब तक केछत्तीसगढ में नही आयी है। इस फिल्म में वो सभी चीजे है जो एक सुपरहीट
फिल्म के लिए आवश्यक है, इसके गाने भी बेहद कर्णप्रिय है जिसको सुनने के
बाद लोग हमेशा गुनगुनायेंगे। डायरेक्टर विकास चंद्रवंशी ने आगे बताया कि
इस फिल्म में छॉलीवुड के एक से एक चर्चित हस्तियां अभिनय करने जा रहे है।
इस फिल्म के हिरो जहां छॉलीवुड के सुपर स्टार करण खान और कबीर मानिकपुरी
है तो फिल्म की हिरोईन सानिया कम्बोज और कंचन विश्वकर्मा है।
इसके अलावा इसमें अन्य प्रमुख कलाकारों में छत्तीसगढी एवं भोजपूरी
फिल्मों के जाने माने अभिनेता ललित उपाध्याय, विनय अम्बस्ट, शमशीर
सिवानी, प्रदीप मानिकपुरी, राधिका सिंह, लता राही,पार्थ मानिकपुरी, अंजलि
चंद्रवंशी, शारदा मानिकपुरी, सरवन साहू, रवि मानिकपुरी, रिंकू पटेल,
सुरेश लहरे, नारायण लहरे, भागवत मानिकपुरी है। इसमें कमेडी का तड़का एक
साथ दो दो कमेडियन संतोष निषाद बोचकू और आर मास्टर लगायेंगे। इस फिल्म के
लेखक विकास चंद्रवंशी, चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर मुक्कू माही, असिस्टेंट
डायरेक्टर राधिका सिंह, सरवन साहू, सुरेश लहरे, सिमरन गंधर्व,प्रोडक्शन
हेड डॉ. राजेन्द्र जांगडे, प्रोडक्शन मैनेजर प्रदीप मानिकपुरी है। फिल्म
के सभी दृश्यों को अपने हुनर से कैमरे में कैद अभिजीत भारती करेंगें। इस
फिल्म की शूटिँग इसी सप्ताह प्रारंभ होने जा रही है जो कवर्धा के हसीन
वादियों में होगी। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।
0000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *