भिलाई 17 जनवरी वेब-वार्ता ।नगर की यशस्विनी रेड्डी ने थाईलैंड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीयसौंदर्य प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब में पहला स्थानजीतकर भारत और छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में अनेकोंजगह से इस प्रतियोगिता में भाग लियायशस्विनी रेड्डी की खूबसूरतीआत्मविश्वास और प्रतिभा ने उन्हें इस खिताब ने पहला स्थान प्राप्त किया।
यशस्विनी रेड्डी की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ की जनता और अन्य सभी गणमान्यव्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी है और उनकी इस उपलब्धि को राज्य के लिएगर्व की बात बताया है । यशस्विनी रेड्डी की यह उपलब्धि न केवल उनके लिएबल्कि पूरे देश और राज्य के लिए गर्व की बात है। यशस्विनी रेड्डी सुपरमॉडल, के नाम से भिलाई में ही नई पुरे छत्तीसगढ़ में मशहूर है।
यशस्विनी मॉडलिंग के साथ साथ भरत नाट्यम एवं एलबम सांग में भी अभिनय औरकरती है नृत्ययशस्विनी रेड्डी जेके फाउंडेशन से जया रेड़ी मैडम को धन्यवाद देती है किउन्होंने उसे इतना सुन्दर अवसर प्रदान किया जिसमें यशस्विनी रेड्डी नेअपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थानप्राप्त किया। प्रतियोगिता में तीन राउंड थे पहला क्रिएटिविटी राउंड थादूसरा टैलेंट राउंड और तीसरा फाइनल राउंड था जिसमें उन्होंने पहला स्थानप्राप्त किया। दूसरा राउंड टैलेंट राउंड था जिसमे रुचि ने अपने डांसकीप्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुगध कर दी।
तीसरा राउंड गाउन राउंड था जिसमें रुचि जैन जी ने अपना बेस्ट वॉक करतेहुए दिया पोसतीनों राउंड में अपना बेस्ट परफोर्मेंस देकर यशस्विनी रेड्डी ने मिस जेकेयूनिवर्स इंटरनेशनल 2025 का प्रथम स्थान प्राप्त कर क्राउन अपने नाम किय
