दुर्ग, 26 नवम्बर वेब वार्ता/ भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर आज कलेक्टोरेट परिसर में स्थित संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने माल्यापर्ण किया। उक्त अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनान्तर्गत कलेक्टर द्वारा मुकेश चौधरी, रानी साहू, अमित सारथी, भिलाई निवासी आशमा परवीन एवं धनजय कुमार को बैटरी चलित ट्रायसायकल एवं यामन कुमार साहू, बीरन बाई, फिरंता साहू, जतिन्दर सिंह को श्रवण यंत्र तथा अमरनाथ साहू को व्हील चेयर, भरत चंदेल को हस्तचलित ट्रायसायकल प्रदाय किया गया। साथ ही योग प्रशिक्षक हेतु प्रजापति ब्रम्हकुमारी संस्था, आर्ट ऑफ लिविंग, अखिल भारतीय गायत्री परिवार एवं पंताजलि समिति के प्रतिनिधियों को योगा दिवस कार्यक्रम में विशेष सहयोग हेतु प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री अरविन्द कुमार एक्का, अपर कलेक्टर श्री मुकेश रावटे, एस.डी.एम. दुर्ग श्री हरवंश सिंह मिरी समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री अमित सिंह परिहार व विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहें।