Spread the love

कठिन चीवर दान कार्यक्रम आयोजित किया गया

    भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई प क 1119 के तत्वावधान में बाबासाहेब डॉ अंबेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर 6 भिलाई में कठिन चीवर दान कार्यक्रम ( पुण्य महोत्सव) दो दिवसीय पूज्य भंतेजी सप्पजनो (अरूणाचल प्रदेश) , जी उत्तमो मग्गो, सिठ्ठी विशुद्धी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। प्रथम दिन 09 नवंबर 2024 को शाम 6 बजे से रात  8:15 तक धम्म देशना दी, जिसमें पूज्य भंतेजी ने धम्म देशना में कठिन चीवर दान के महत्व को समझाया और कहा कि दान पारमिता पूरी करने के लिए भंतेजी को कठिन चीवर दान लेना पड़ता है,। बुद्ध धम्म में वस्र दान का बड़ा महत्व है। इसमें चारिका ( धम्म रैली, भ्रमण) की जाती है । कार्यक्रम की शुरुआत में पूज्य भंतेजी द्वारा पूजा वंदना की गई। दूसरे दिन 10 नवम्बर 2024 के कार्यक्रम में सुबह 8 बजे से 9:30 तक पूज्य भंतेजी द्वारा धम्म रैली(चारिका, भ्रमण )  निकाली गई, जो डॉ अंबेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर 6 से शुरू होकर मस्जिद चौक, अंडर ब्रिज चौक, सेक्टर 6 ए मार्केट चौक, साईबाबा मंदिर रोड होकर डॉ अंबेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर 6 में समापन हुआ। इस धम्म रैली में तथागत भगवान बुद्ध की झांकी सजी हुई थी।जिसमें काफी संख्या में  उपासक/ उपासिकाए सम्मिलित थे। तत्पश्चात पूज्य भंतेजी ने पूजा वंदना, त्रि शरण- पंचशील पाठ किया, उपस्थित सभी जनों को मेडिटेशन ( ध्यान साधना) करवाया , धम्म देशना दी , मंगलकामनाए देकर कठिन चीवर दान पर व्याख्यान दिया और कहा कि दान देनेसे पुण्य लाभ मिलता है, अहंकार विहीन स्वभाव होता है, चित्त निर्मल होता है, चित्त की चेतना परिशुद्ध करना ही पुण्य लाभदायक है, अच्छे कर्म  करना ही पुण्य का संचय करना है। भिक्षुओं की सबसे बड़ी सम्पत्ति चीवर और भिक्षा पात्र है। इस अवसर पर तीस परिवार ने भिक्षु संघ को चीवर दान दिया और लोगों ने अन्य वस्तुए भेट दी और पुष्प गुच्छे देकर स्वागत किया गया। इसके लिए  भंतेजी ने सभी को मंगलकामनाए दी। उपस्थित लोगों ने बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से भंतेजी की धम्म देशना सूनी। सभी के लिए भोजन की व्यवस्था दानदाताओं के योगदान से हुई। 
         इस कार्यक्रम में सभी सफेद वस्र धारण करके सम्मिलित हुए। सभी ने शांति बनाए रखा और अनुशासन का पालन किया। संस्था की अध्यक्ष सविता मेश्राम के मार्गदर्शन और संस्था के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यगण गणमान्य जन कार्यकर्म में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव रामराव ढोक ने किया । इस कार्यक्रम के सम्पन्न कराने के लिए जिन सभी ने सहयोग दिया और आर्थिक योगदान देने वाले का आभार प्रदर्शित किया और साधूवाद दिया। 
           इस कार्यक्रम में उपासक/उपासिकाए, बौद्ध अनुयायी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 
   उक्त जानकारी संस्था के महासचिव रामराव ढोक ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *