पुलिस कर्मी को वाहन से रौंदने की कोशिश

Spread the love

*बेमेतरा .9 नवंबर.*वेब वार्ता* छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में में पुलिसकर्मी को वाहन से रौंदने की कोशिश हुई है।

अपराध इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें तीन नाबालिग हैं। इस मामले में पीड़ित आरक्षक स्वप्निल पांडेय चौकी खंडसरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।स्वप्निल ने अपने आवेदन में बताया कि सात नवंबर की रात को अपने बाइक से रात्रि गश्त कर रहे थे, तभी रात 1.15 बजे एक सफेद रंग का चारपहिया वाहन ग्राम चमारी अतरिया से खंडसरा की ओर आ रहा था। इस वाहन का चालक गाड़ी को मोड़कर वापस अतरिया की ओर भागने लगा।संदेह होने पर अपने साथी आरक्षक चंद्रकांत को बाइक में बैठाकर वाहन का पीछा किया। चमारी मोड के पहले मैजिक वाहन क्रमांक सीजी/17/टी/1090 को ओवरटेक कर आगे बढ़े थे। रोकने के लिए इशारा कर चिल्ला रहे थे, टाटा मैजिक वाहन का चालक अपने वाहन को नहीं रोका।

वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को तेज गति से बढ़ा कर जान से मारने की नियत से पुलिसकर्मी को ठोकर मारी, इससे दोनों आरक्षक गिर गए।
पुलिस की बाइक भी टाटा मैजिक वाहन में फंस गई। आगे नहीं बढ़ सकी, तब आरोपी मौके से भाग गए।दोनों पुलिसकर्मियों ने पास में जाकर देखने पर उक्त वाहन में बिजली ट्रांसफार्मर का सामान रखा मिला।

इस घटना से दोनों आरक्षक को चोट लगी है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 110, 3(5) बीएनएस का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान कल बीते शुक्रवार को आरोपी आशिक देवार उम्र 20, राहुल देवार उम्र 21 दोनों निवासी नवापारा दाढ़ी थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा से पूछताछ की गई।इन दोनों ने बताया कि अपने तीन अन्य साथी के साथ वाहन में जाकर ग्राम अंधियारखोर बिजली ऑफिस के सामने रखे बिजली ट्रांसफार्मर के सामान की चोरी कर लौट रहे थे, इसी दौरान पुलिस द्वारा रोके व पकड़े जाने के डर से गाड़ी को आरक्षक के बाइक के ऊपर चढ़ा दिया। पुलिस ने इन आरोपी के खिलाफ चोरी का भी मामला दर्ज किया है।

दो आरोपी को जिला कोर्ट में पेश कर रिमांड में भेज दिया है, तीन नाबालिग को किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *