वेब वार्ता : छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड आईएएस दिलीप वासनीकर को विभागीय जांच आयुक्त के रूप में एक साल की सेवावृद्धि दी गई है। रिटायरमेंट के बाद जुलाई 2020 में उन्हें विभागीय जांच आयुक्त बनाया गया था। इसके बाद उन्हें जुलाई 2022 में एक साल की संविदा सेवा वृद्धि दी गई थी।
5 जुलाई को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था। संविदा सेवा का भी कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही दूसरी बार छत्तीसगढ़ सिविल सर्विस (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 -4 (4) के तहत आईएएस वासनीकर को एक वर्ष की संविदा नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है। राज्य शासन के आदेश के परिपालन में श्री वासनीकर ने आज 6 जुलाई को पूर्वान्ह में अपना पदभार ग्रहण किया ।