आध्य पत्रकार नारद जयंती मनाई गई

Spread the love


सीजी वेब वार्ता। 13जून।भिलाई-आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जिन्हें ब्रम्हा का मानस पुत्र कहा जाता है की जयंती इंडियन काफी हाउस सुपेला में 11 जून को जिले के पत्रकारों की उपस्थिति में गरिमामय ढंग से मनाई गई।इस अवसर आर कृष्णा दास जो कि न्यूज़ रिवेटिंग के संपादक है एवं जिनकी स्वयं की डिजिटल मीडिया समाचार फर्म है मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे।उनके साथ पंडित विनोद चौबे,आनंद ओझा एवं निर्मल साहू मंचस्थ थे।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा देवर्षि नारद के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन एवं मुख्य वक्ता एवं अतिथियों का शाल एवं श्रीफल से स्वागत के साथ हुआ।मुख्य वक्ता एवं अतिथियों का परिचय दिनेश पुरवार द्वारा दिया गया।

मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि नारद जी प्रथम पत्रकार थे।वे तीनों लोकों की यात्रा करते थे एवं उनकी स्वीकार्यता तीनो लोको में थी।पत्रकारिता में नैरेटिव के महत्व को उन्होंने ब्लू स्टार आपरेशन एवं भिंडरावाला की घटना से समझाया।किस तरह उस समय नकारात्मक नैरेटिव के जरिये हिन्दू एवं सिक्खों के बीच दूरियां पैदा करने का प्रयास किया गया था।

नारद जयंती का आयोजन विश्व संवाद केंद्र दुर्ग एवं भिलाई दुर्ग के पत्रकारों द्वारा किया गया था। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र शिंदे द्वारा किया गया एव आभार प्रदर्शन स्टील सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष आनंद ओझा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर दिलेश्वर उमरे, बोधिराम निषाद,रामजी साहू,निकश साहू,नरेश विश्वकर्मा, राफेल थॉमस,संदीप उपाध्याय,कोमल धनेसर,वीरेंद्र शर्मा,दिनेश चौहान,पवन केशवानी,अनिल साखरे,जितेंद्र साहू,भारती कौर,उमेश पासवान,दीपक कुमार,हरप्रीत भाटिया,पन्नालाल यादव,मनेंद्र पटेल,मनीष सोनी,सुशील वालदे, सुवांकर राय,रमेश भगत,विनय कादंबियाआदि सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *