सीजी वेब वार्ता। 24 मई ।मैत्री परिवार द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समृद्धि पेट्रोल पंप के बाजु में पंडाल लगाकर शरबत और खीर दान किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय वन सेवा के अधिकारी आयु धम्मशील गणवीर जी थे,जिन्होंने तथागत व बौद्ध धम्म से संबधित सारगर्भित बातें बताई।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष आयु संजय मेश्राम जी ने की। इस अवसर पर सम्यक मैत्री परिवार के सभी सदस्य परिवार सहित् उपस्थित थे।