पंजाब एड सिंध बैंक की अनुकरणीय पहल
सीजी वेब वार्ता।29 मई 2024/पंजाब एंड सिंध बैंक शाखा बकर कट्टा द्वारा बकर कट्टा में स्थापित उप स्वास्थ्य केंद्र में धुर आदिवासी गांव में ग्रामीणों के सुविधा के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र में दो अलमारी ,एक वाटर कूलर ,दो टीवी ,दो एयरपोर्ट चेयर, बेड आदि समान भोपाल के आंचलिक प्रबंधक राजेश मल्होत्रा द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ राजेंद्र हिरवानी को प्रदान किया इस अवसर पर डॉक्टर हिरवानी ने पंजाब एवं सिंध बैंक के अधिकारियों को अपना साधुवाद दिया और कहा कि यह व्यवस्था जो हमें प्रदान की है यह हमारे आसपास आने वाले 30 गांव के ग्रामीणों के लिए बहुत ही सुविधाजनक होगी ।उन्होंने बैंक प्रबंधन को धन्यवाद दिया इस अवसर पर भिलाई के सीनियर मैनेजर श्री सुरेंद्र वैद्य, रवि कुमार गर्ग ,अमित धुर्वे उपस्थित थे ।इस विशेष अवसर पर हुई खदान जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार विशेष रूप से उपस्थित थी ।साथ ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद ताम्रकार भी उपस्थित थे। इसके बाद बैंक परिसर में ग्रामीण महिलाएं ,पुरुष के समक्ष में जन समस्या शिविर का कार्यक्रम भी हुआ जिसमें बैंक से संबंधित समस्याओं का निराकरण आंचलिक प्रबंधक श्री राजस्व मल्होत्रा ने बड़ी बेखुदी से ग्रामीणों को संतुष्ट करते हुए किया।