भिलाई 1अगस्त वेब वार्ता.डॉ. अम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर-6, भिलाई में भारतीय बौद्ध महासभा के अध्यक्षा मान. श्रीमती सविता मेश्राम जी की मुख्य आतिथ्य एवं भिलाई इस्पात संयंत्र एस.सी/एस.टी एम्पलाइज एसोसिएशन (पं क्र-6976) के अध्यक्ष एवं सेल एस सी/एसटी फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री कोमल प्रसाद की अध्यक्षता में सिटर प्लांट -2, कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग तथा इस्पात गलन शाला-2 के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के श्रमवीरों के जुलाई-2025 में रिटायरमेंट होने के अवसर पर सेवानिवृत्त सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती सविता मेश्राम जी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले दशको से एसोसिएशन की कोई रचनात्मक कार्य नजर नहीं आती थी। लेकिन आज एसोसिएशन अपने कार्मिक के सम्मान के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। यह कार्यक्रम हमारे कर्मचारियों के प्रति उनकी मेहनत को सम्मान देते हुए उनके अंदर आत्मविश्वास के साथ-साथ आत्मसम्मान को जागृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे एसोसिएशन ने भारत रत्न बाबा साहेब के महान जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने के लिए इस भवन को लिया था। परंतु बीच में कुछ व्यवधान आया था जो अब खत्म हो चुका है, हम सभी जानते हैं कि सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं। आपके साथ काम करना एक सम्मान की बात थी।
“आपके मार्गदर्शन और समर्थन के लिए धन्यवाद। हम आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।” आप सब की अथक मेहनत और सामाजिक सहयोग से इस अम्बेडकर स्थल को भिलाई मे एक आदर्श प्रेरणा स्थल के रूप मे स्थापित करेंगे l सेवानिवृत्ति एक नया अध्याय है। हम आपके लिए खुश हैं और आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।”
समारोह में उपस्थित विशेष अतिथि अनिल साखरे, अध्यक्ष तथागत समाज कल्याण समिति, भिलाई एवं एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष मान चेतन लाल राणा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
सिटर संयंत्र-2 से श्रमवीर उमेश कुमार सूर्यवशी, चार्जमेन कम सीनियर टेकनिशियन, कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के श्रमवीर बृजेन्द्र कुमार, इजीनियरिंग एसोसिएट, तथा इस्पात गलन शाला-2 के श्रमवीर राजेश कुमार उर्वशा, जूनियर इंजीनियर का एसोसिएशन की ओर से पुष्पमाला, शॉल, श्रीफल, एसोसिएशन की पत्रिका नया सवेरा, यादगार शुभकामना पत्रक एवं मिठाई भेट कर सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह में तथागत म्यूजिकल ग्रुप के प्रतिष्ठित गायक गायिकाओं ने भावपूर्ण विदाई गीतों से समा बांधा। तथागत म्यूजिकल ग्रुप के संस्थापक धनजय मेश्राम, सुनीत डोंगरे, नीतू सुखदेवे, कविता खापर्डे, कमल मेश्राम, सुभाष मेश्राम, अरूण जामुलकर, जय फुलझेले, अनीता जामुलकर तथा एक नई उदीयमान गायिका कुमारी दीप्ति वैद्य ने अपनी सुरीनी तानों से लोगों का मन मोह लिये।
समारोह में एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष कुमार भारद्वाल, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, महासचिव विजय कुमार रात्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, संगठन सचिव परमेश्वर लाल करें, जोनल सचिव कालीदास बघेल, जीतेन्द्र भारती, युगमन सुधाकर, मेघनाथ जागडे, हेमचद करें, रवीन्द्र ठाकर, चंद्रकांत नाग, सालिक राम ध्रुव, चिमन लाल तारम, जगत राम रावटे, खोरबाहरा राम कृशान, फगन राम सहित बड़ी संख्या में श्रमवीर उपस्थित थे।
एसोसिएशन के जोनल विभागीय समिति कोक ओवन जोन के जोनल अध्यक्ष हेमन्त मुआर्य अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी एवं जोनल कोषाध्यक्ष लेखराम घरेंन्द्र, जोनल सचिव सेवक राम जांगड़े, इस्पात गलन शाला-2 जोन के जोनल अध्यक्ष राधे श्याम खांडेकर, जोनल कोषाध्यक्ष हेम प्रसाद नेताम,जोनल सचिव रमेश महलवार, सिंटर प्लांट -2 के जोनल अध्यक्ष मोहित ठाकुर जोनल कोषाध्यक्ष उदय राम, जोनल सचिव जशवंत नेताम, ओर हँडलिंग प्लांट-के जोनल अध्यक्ष जय किशोर ब्रम्हे, जोनल कोषाध्यक्ष ललित उइके, जोनल सचिव संजय गलपांडे सहित एसोसिएशन के सामूहिक प्रयासों से सेवानिवृत सम्मान समारोह का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।
इस प्रेस विज्ञप्ति को अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में प्रकाशित एवं सोशल मीडिया के चैनलों में प्रसारित करने की असीम कृपा करें l