रायपुर 31, जुलाई वेबवार्ता – छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थिति कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद कराने के लिए एक बार फिर से मांग की गई है। बता दें कि, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर-दुर्ग NH-53 पर स्थित टोल को बंद करने सहित सड़क चौड़ीकरण और फ्लाईओवर निर्माण को जल्द पूरा कराने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है।
टोल बंद करने की मांग रायपुर के भाजपा सांसद व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि, कुम्हारी टोल प्लाजा की समय सीमा खत्म हो चुकी है, इसके बावजूद यह पिछले 10 से 12 वर्षों से संचालित हो रहा है।
अवधि पूरी हो जाने के बाद भी यह टोल अवैध रूप से संचालित है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी असुविधा और जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इस कारण क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लिहाजा मैंने केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान टोल को तत्काल बंद करने का निवेदन किया है।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद से रायपुर को राजधानी की तर्ज पर विकसित करना भाजपा सरकार की प्राथमिकता रही है। बढ़ती जनसंख्या और यातायात समस्याओं के चलते रायपुर में रोजाना तेलीबांधा रिंग रोड चौक जैसे स्थानों पर जाम की स्थिति बनती है। रिंग रोड के बाहर बन चुकी बड़ी कॉलोनियां, बाजार और व्यावसायिक परिसरों के कारण शहर की यातायात समस्या गंभीर हो गई है। सांसद ने कहा कि, विशाखापट्टनम और उड़ीसा की ओर जाने वाले मालवाहक और यात्री वाहनों के लिए एक्सप्रेस-वे का निर्माण शहर के बाहर प्रवेश और निकासी की सुविधाएं प्रदान करेगा। इससे न केवल जाम और दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि स्थानीय निवासियों काफी सहूलियत होगी।