मारपीट से गर्भ में ही नवजात शिशु की हुई मृत्यु
भिलाई 11 जुलाई वेब वार्ता दुर्ग पुलिस से मिली जानकारी अनुसार असरफी देवी निवासी बम्लेश्वरी मंदिर के पास राजीव नगर जामुल द्वारा थाना जामुल उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की पड़ोस के रहने वाले अमरजीत, समरजीत, आकाश, विकाश के द्वारा शराब के नशे में गाली गलौज कर रहे थे। जिन्हें गाली देने से मना करने पर प्रार्थिया एवं आहत सोनमती व अन्य को एक राय होकर मारपीट कर चोट पहंचाये है।
पुलिस ने प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जामुल पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान आहत सोनमती जो 02 माह की गर्भवती थी जिसके पेट में लात मारने से गर्भ में ही बच्चा खत्म हो गया था।
डाॅक्टरी परीक्षण एवं क्यूरी कराने पश्चात् प्रकरण में विवेचना के दौरान धारा 316 भादवि जोड़ी गई। आरोपी 01. अमरजीत रजक उर्फ बैठा 02. समरजीत रजक 03. आकाश कुमार रजक 04. विकास कुमार रजक सभी निवासी राजीव नगर छावनी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया।
अपराध क्रमांक 353/2023
धारा 294, 506, 323, 34 भादवि जोड़ने धारा 316 भादवि