रायपुर 2 जुलाई वेब वार्ता- छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर स्थित श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में मान्यता प्रक्रिया के दौरान कथित रिश्वतखोरी और रिपोर्ट में हेराफेरी का मामला सामने आया है। CBI ने सोमवार को तीन डॉक्टरों समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर देशभर में फैले भ्रष्टाचार के एक और जाल को उजागर किया।
इस पूरे प्रकरण में आरोप है कि संस्थान के पदाधिकारी और बिचौलिए मिलकर मेडिकल काउंसिल की मान्यता रिपोर्ट को अनुकूल बनाने के लिए निरीक्षणकर्ताओं को रिश्वत दे रहे थे। 55 लाख रुपये की यह रिश्वत बेंगलुरु में दी गई थी, ताकि संस्थान को बिना तय मानकों के ही हरी झंडी मिल सके।
CBI को जब पुख्ता सूचना मिली कि मान्यता रिपोर्ट के बदले बड़ी रिश्वत दी जा रही है, तब एजेंसी ने योजनाबद्ध तरीके से छत्तीसगढ़ समेत देश के छह राज्यों में एक साथ कार्रवाई की। रायपुर में प्रमुख स्थानों पर छापेमारी हुई और सबूत जुटाए गए।
गिरफ्तार किए गए लोगों में तीन डॉक्टर (निरीक्षण प्रक्रिया में शामिल), संस्थान का एक वरिष्ठ पदाधिकारी और तीन बिचौलिए शामिल हैं।