भिलाई 30 जून वेब वार्ता l तथागत महिला समिति भिलाई द्वारा 28 जून को सुबह शासकीय प्राथमिक शाला अकलोलडीह हथखोज में समिति के सभी सदस्यों के द्वारा कक्षा एक से कक्षा पांचवी तक के बच्चों को शालेय जूता एवं मोजा दान दिया गया । इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष कल्पना गजभिये एवं उनकी समिति की समस्त सदस्य, स्कूल के प्रधान पाठक श्री डी आर सहारे एवं तथागत समाज कल्याण समिति के सदस्यों ने सर्व प्रथम प्रथम बाबा साहेब के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर वंदना की तत्पश्चात समिति के सभी सदस्यों ने बच्चों को जूता और मोजा पहनाकर दान दिया । साथ ही बच्चों को समिति द्वारा स्वल्पाहार का भी वितरण किया गया । महिला समिति की महासचिव डॉ . सोनीका बोधि ने स्कूल के बच्चों के लिए दंत चिकित्सा कैंप लगाया ,सभी बच्चों के दांतों का परीक्षण किया।
इस दान कार्यक्रम में उपस्थित जनों में अध्यक्ष कल्पना गजभिये, महासचिव डॉ. सोनिका बोधि, उपाध्यक्ष हंसा खोबरागड़े , सचिव प्रतिभा मंडपे, करुणा सहारे, सलाहकार -मीना नारनवरे ,वंदना गड़पाइले ,सीमा ढोक,संतकला श्यामकुंवर, ,नम्रता मेश्राम आशा चौहान , सुनीता मेश्राम, मानवी मेश्राम,रूबी यादव एवं तथागत समाज कल्याण समिति से अध्यक्ष अनिल साखरे ,श्याम राव ढोक, अनिल गजभिये, सुमेध बोधि सहित स्कूल का पूरा स्टाफ उपस्थित था। स्कूल के प्रधान पाठक श्री डी .आर .सहारे जी ने इस दान कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं तथागत महिला समिति को साधुवाद एवं धन्यवाद दिया ।
