भिलाई 19 जून वेब वार्ता।गुरूवार को भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई (1119) के द्वारा बेरोजगार चौक, सिविक सेंटर, सेन्ट्रल ऐवेन्यू रोड़, भिलाई में अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मृत लोगों की याद में उन्हें मोमबत्ती जलाकर एवं मौन धारण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर सिविक सेंटर क्षेत्र के पार्षद साकेत चंद्राकर, संस्था की अध्यक्ष सविता मेश्राम जी, महासचिव रामराव ढोक, उपाध्यक्ष कृष्णा बंसोडकर, देवानन्द मेश्राम, सचिव अशोक शामकुवर, कार्यकारी सदस्य/ युवा अध्यक्ष प्रितेश पाटील, आयके रामटेके, ज्ञानचंद टेंभुरकर, सलाहकार मंडल के सदस्य विनायक चौरे, रवींद्र गाडगे, नरेंद्र नारनवरे, कमलराज मेश्राम पर्व अध्यक्ष पीजे अंबुरकर महिला प्रकोष्ठ के सदस्य मीना नारनवरे, कल्पना गजभिये साथ ही गणमान्य नागरिकों में ज्ञानेश्वर बागडे, आनंद रामटेके, श्रावण पराते, रूपचंद भोसले, यशवंत रामटेके , नेकराम रामटेके, सुनिता चौरे, आशा रामटेके, जोत्सना मेश्राम, कविता रंगारी अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
उक्त जानकारी संस्था के महासचिव रामराव ढोक ने दी।
