भिलाई 5 मई वेब वार्ता । डॉक्टर उदय कुमार धाबार्डे सी एम ओ ( मुख्य चिकित्सा अधिकारी) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, सेक्टर 09 भिलाई, सेल में सामाजिक दृष्टि से सबसे बड़े ऊंचे पद पर पदोन्नत होने पर भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई प क्र 1119 के द्वारा डॉक्टर आम्बेडकर सांस्कृतिक भवन भिलाई में मुख्य अतिथि एल. उमाकांत जी पूर्व महाप्रबंधक (इन्स्ट्रुमेंटेशन और स्वचालन,भिलाई इस्पात संयंत्र) तथा संस्था की अध्यक्ष सविता मेश्राम जी के अध्यक्षता में सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
सर्व प्रथम मंच पर उपस्थित अतिथियों ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर तथागत भगवान गौतम बुद्ध के प्रतिमा पुष्प अर्पित किये व डा. बाबासाहेब आंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष सविता मेश्राम सहित समस्त पदाधिकारियों/ कार्यकारी सदस्यों , महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ट, सलाहकार मंडल, तथागत समाज कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष अनिल साखरे और तथागत महिला समिति भिलाई की अध्यक्ष कल्पना गजभिये सहित पदाधिकारी एवं उपस्थित सदस्यों ने किया। डॉ. धाबर्डे के पदोन्नत होने पर उनको पुष्पगुच्छ , शाल, प्रतिक चिन्ह और पुष्पमाला पहनाकर संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।
वक्ता सविता मेश्राम, धनंजय मेश्राम, रविन्द्र गाडगे, विनायक चौरे, सुधीर रामटेके, राकेश रोशन रंगारी, माधुरी बौद्ध, कल्पना गजभिये और अतिथियों ने अपने उद्बोधन में प्रशंसा करते हुए कहा कि डा धाबर्डे इतने बड़े पद पर पहुचने के पिछे उनके अपने कार्यों के प्रति लगन, परिश्रम, व्यवहार कुशल, मिलनसार, सहयोगात्मक रवैया, कर्तव्यनिष्ठ, स्वभाव से परिपूर्ण व्यक्तित्व के धनी है। समाज में उनकी प्रतिष्ठा सम्मान जनक है । उनके इस पद पर पर पहुचने से स्वास्थ्य सेवाओं में और बेहतरीन सुधार होने की उम्मीद जताई। डा. धाबर्डे ने अपने उद्बोधन में कहा कि उपस्थित सभी संस्थाओं ने सम्मान किया इससे मेरा हौसला बढ़ा हैं और आगे कहा कार्य करते रहिए बाकी सफलता अपने आप मिलता है। सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने से समाज अपने आप को याद करेंगे। मुझे बडे़ ही कठिन परिश्रम से प्रमोशन मिला, यह सब आप सभी के आशीर्वाद से ही इस पद पर पहुँचा हूँ । मुझे सम्मानित करने पर मै गौरवान्वित महसूस कर हूँ।
आभार प्रदर्शन संस्था के उपाध्यक्ष कृष्णा बंसोडकर ने किया। संचालक महासचिव रामराव ढोक ने किया।
इस अवसर पर उपासक/ उपासिकाए ,गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
उक्त जानकारी संस्था के महासचिव रामराव ढोक ने दी।