सतनामी समाज ने निकला कैंडल मार्च दी दिवंगत निर्दोषों को श्रद्धांजली

Spread the love

भिलाई 26 मार्च वेब वार्ता।22 अप्रैल 25 को कश्मीर के *पहलगाम* में हुए आतंकी हमले में 27 निर्दोष लोगों की दर्दनाक मृत्यु हुई है,इस कायरतापूर्ण आतंकी कृत्य के विरोध में एवं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु, गुरु घासीदास सेवा समिति (सतनाम भवन, भिलाई) द्वारा एक शांतिपूर्ण केंडल मार्च* का आयोजन किया गया।मार्च उपरांत राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।आप सभी आदरणीय, सम्माननीय, बुद्धिजीवी एवं संत जनों से सादर विनती है कि इस महत्वपूर्ण क्षण में अपनी उपस्थिति देकर शांति संदेश और समाज की एकता को बल दें। आयोजन में बी एल कुर्रे अध्यक्ष गुरु घासीदास सेवा समिति श्रीमती उर्मिला भास्कर एन आर गिलहरे टेकराम बंजारे राजेंद्र महिलांग त्रिलोचन डेहरे एस एल डहरिया सतीश डेहरे भामनी बंजारे श्रीमती सागर टंडन योगेश्वर चतुर्वेदी बी आर बघेल , राजमहल जवाहर कौशल ,गजेंद्र साय, राजन खुटेल संत ज्ञानेश्वर चंद्र चंद्रभान श्रीमती कृष्णा पात्रे सरोज वाला पाहित मीना टंडन, प्रभा खटकड़ , देव कुमार जांगड़े अन्य सम्मानित श्रीकान्त दास कुर्रे व वरिष्ठ समाजिक जन उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *