भिलाई 16 अप्रैल वेब वार्ता। तथागत समाज कल्याण समिति, भिलाई द्वारा विगत 20 वर्षों से पावर हाउस चौक आंबेडकर मार्केट में भोजन दान करते आ रही है इस वर्ष भी डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर्व पर पावर हाउस चौक में विशाल भोजन दान का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 10000 श्रद्धालुओं ने जयंती पर्व पर भोजन ग्रहण किया।
तथागत कल्याण समिति के सभी सदस्यों के सहयोग से ही यह विशाल भोजन दान का आयोजन किया जाता आ रहा है। इस भोजन दान कार्यक्रम में समिति की उप समिति तथागत महिला समिति द्वारा भोजन दान में सहयोग किया गया एवं तथागत म्यूजिकल ग्रुप द्वारा गीतों की प्रस्तुति की गई।
इस भोजन दान कार्यक्रम में दुर्ग जिले के सांसद श्री विजय बघेल विशेष रूप से उपस्थित थे उन्होंने भोजन परोस कर भोजन किया एवं उन्होंने मंच से एक गीत भी गाया और इस गीत के माध्यम से देश वासियों को सन्देश भी दिया की आपस में प्रेम करों देश प्रेमियों समिति के द्वारा उन्हें शाल एवं पंचशील का दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भिलाई विधानसभा के विधायक श्री देवेंद्र यादव भी उपस्थित थे उन्होंने भी श्रद्धालुओं को भोजन परोसा एवं अपने उद्बोधन में बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। उन्हें पंचशील का दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस भोजन दान कार्यक्रम में उपस्थित जनों में अनिल साखरे, धनंजय मेश्राम आनंद चौहान, सिद्धार्थ बोरकर ,सुरेश श्यामकुंवर, बलवंत खोबरागड़े ,एस. आर. ढोके, पंकज मेश्राम, अनिल गजभिए, संजय बांसोड़, प्रशांत ऊके, मिलिंद रामटेके, प्रवीण इंदुरकर, सुमेध बोधि, अशोक झटाले, नरेंद्र नारनवरे, कल्पना गजभिए, मीना नारनवरे, नम्रता मेश्राम, नलिनी साखरे, सीमा ढोके, वंदना गढ़पाएले, डॉ. सोनिका बोधि, आशा चव्हाण, वंदना चौहान, प्रशांत चौहान, सविता इंदुरकर, पी.जी आम्बुरकर, विनोद चिचखेडे, संजय बंसोड, साथ ही म्यूजिकल ग्रुप में संजय वानखेडे, उर्वशी वानखेडे, प्रियंका, संजय मेश्राम, जय कुमार फुलझले, सुभाष मेश्राम, सुनीता सुखदेवे उपस्थित थे | उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी तथागत समाज कल्याण समिति के महासचिव धनंजय मेश्राम जी दी |