महात्मा फुले जयंती मनाई जाएगी

Spread the love

भिलाई 10 अप्रैल वेब वार्ता।भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई प क 1119 संस्था की तरफ से बाबासाहेब डॉ अंबेडकर जी की सार्वजनिक जयंती 13-14 अप्रैल 2025 के कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र माननीय विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा को उनके निवास स्थान जाकर दिया गया। साथ ही 11 अप्रैल 2025 सुबह 10:00 बजे महात्मा जोतिबा फुले जयंती बाबासाहेब डॉ अंबेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर 6, भिलाई में मनाई जाएगी। इसके लिए भी उन्हें आमंत्रित किया गया। उन्होंने सहर्ष आमंत्रण स्वीकार किया। 11 अप्रैल 2025 महात्मा जोतिबा फुले जयंती के कार्यक्रम में सांसद निधि राशि 5 लाख की लागत से नव निर्मित छोटे हाल का लोकार्पण करेंगे। 11 अप्रैल के कार्यक्रम में मान. विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा मुख्य अतिथि के बतौर उपस्थित रहेंगे और अध्यक्षता सविता मेश्राम अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई प क 1119 करेंगी।
अतः आप सभी गणमान्य नागरिकों से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।
उक्त जानकारी संस्था के महासचिव रामराव ढोक ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *