भिलाई 5 अप्रैल वेब वार्ता। तथागत समाज कल्याण समिति भिलाई की वार्षिक बैठक गुरुवार संध्या 7 बजे सेक्टर 1 में आयोजित की गई । समिति की बैठक में वर्ष भर किए गए कार्यों पर चर्चा एवं 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती पर्व कैसे मनाया जाए इस पर चर्चा की गई ।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य श्री श्याम राव ने की । सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष अनिल साखरे ने समिति के द्वारा वर्ष भर किए गए कार्यों की जानकारी दी और साथ ही तथागत समाज कल्याण समिति द्वारा बनाई गई उप समिति तथागत म्यूजिकल ग्रुप एवं तथागत महिला समिति के द्वारा किए गए सामाजिक और रचनात्मक कार्यों की जानकारी बैठक में रखी। समिति के महासचिव धनंजय मेश्राम ने समिति में नए सदस्यों की सदस्यता दिए जाने पर जानकारी दी जिसमें सर्व समिति से सब ने अपनी सहमति दी साथ ही महासचिव ने अंबेडकर जयंती पावर हाउस चौक में भोजन दान किए जाने की जानकारी दी एवं अंबेडकर पार्क सेक्टर 1 में बाबा साहब के छाया चित्र स्थापित कर पूजा वंदना समिति द्वारा की जाएगी इसकी जानकारी दी तथा समाज के विभिन्न समितियों से आह्वान किया कि वह रैली का समापन अंबेडकर पार्क सेक्टर 1 में किये जावे साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम करने हेतु शासन से प्राप्त अनुमति पत्र को समिति के सामने प्रस्तुत किया ।
समिति में सर्व समिति से निर्णय लिया की पावर हाउस चौक में विशाल भोजन दान का आयोजन समिति द्वारा किया जाना है। साथ ही महिला समिति द्वारा भोजन दान में सहयोग करने एवं तथागत म्यूजिकल ग्रुप द्वारा संगीत की प्रस्तुति दिए जाने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में साप्ताहिक वंदना सहित और भी सामाजिक और रचनात्मक कार्य करने का भी समिति ने विचार विमर्श किया।
इस बैठक में उपस्थित जनों में सुरेश श्याम कुवर ,आनंद चौहान, सिद्धार्थ बोरकर, बलवंत खोबरागड़े, प्रशांत ऊके ,अनिल गजभिए ,छोटू इंदुरकर यतीश गडपायले, पंकज मेश्राम उपस्थित थे जो सदस्य किसी कारणवश बैठक में उपस्थित नहीं हो पाए उन्होंने समिति द्वारा लिए गए सर्वसम्मत निर्णय पर अपनी सहमति दी । उक्त जानकारी समिति के महासचिव धनंजय मेश्राम ने दी।
