दिनांक 03मार्च सोमवार को भिलाई- दुर्ग की समस्त बुद्ध विहार समितियों एवं समस्त धार्मिक / सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक बाबासाहेब डॉ अंबेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर 6 में सविता मेश्राम, अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई प क 1119 की अध्यक्षता एवं संस्था के महासचिव रामराव ढोक के संचालन में सम्पन्न हुई। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि बोधगया ( बिहार) में महाबोधि महाविहार मुक्ति के लिए चल रहे आंदोलन के समर्थन में भिलाई- दुर्ग के बुद्ध विहार समितियों एवं धार्मिक/ सामाजिक संगठनों के सदस्यों का एक दिन का धरना प्रदर्शन साथ ही माननीय दुर्ग कलेक्टर महोदय के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री भारत शासन, बिहार प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
06-03-2025 गुरूवार:- सुबह 11:00 से दोपहर 03:00 बजे तक तत्पश्चात ज्ञापन दिया जाएगा। बहुउद्देशीय हाईस्कूल के सामने जीई रोड दुर्ग।
अतः भिलाई- दुर्ग समस्त बुद्ध विहार समितियों, समस्त धार्मिक / सामाजिक संगठनों के सभी सदस्यों/ लोगों से अपील की जाती है कि उक्त आंदोलन के समर्थन में धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आंदोलन को सफल बनाये। हमारी प्रमुख मांग महाबोधि महाविहार के लिए बनाया गया बीटी एक्ट 1949 को पूर्णतया समाप्त कर गैर बौद्धों (सवर्णों) के अधिकार से मुक्त होकर और सम्पूर्ण अधिकार बौद्धों को सोपा जाय।
उक्त जानकारी संस्था के महासचिव रामराव ढोक ने दी।